विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने पाकिस्तानी PM इमरान को बताया सेना की कठपुतली

विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना की कठपुतली बताया है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रति अभी पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है और अचानक सब कुछ बदल जाने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती.

Advertisement
विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह (फाइल फोटो: PTI) विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह (फाइल फोटो: PTI)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

पाकिस्तान की सरकार आजादी से कामकाज कर पा रही है? इसे लेकर भारत को संदेह है. विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने कहा है कि भारत के प्रति पाकिस्तान की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है. उन्होंने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को सेना की कठपुतली बताया है.

जनरल सिंह ने उद्योग चैंबर फिक्की में एक कार्यक्रम के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए यह बयान दिया. उनसे जब यह सवाल किया गया कि पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद भी घुसपैठ और सीमा पार आतंकवाद जारी है? तो उन्होंने कहा, 'क्या आप अचानक सब कुछ बदल जाने की उम्मीद करते हैं. मसला यह है कि वह सेना की आड़ में काम कर रहे हैं. आगे देखते हैं कि क्या होता है. सवाल यह है कि आगे वह सेना के नियंत्रण में रहते हैं या नहीं.'

Advertisement

गौरतलब है कि सीमा पर हाल के दिनों में कई घटनाएं हुई हैं. इस पर फिक्की में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि स्मार्ट टेक्नोलॉजी और सुरक्षा बलों के स्मार्ट प्रबंधन से हमारी सीमाएं सुरक्ष‍ित हो सकेंगी.

क्या पाकिस्तान से बातचीत का कोई नया प्रस्ताव मिला है, इस सवाल पर विदेश राज्य मंत्री ने कहा, 'हमारी नीति बहुत स्पष्ट है कि सकारात्मक माहौल बनता है तभी बातचीत हो सकती है.' 

करतारपुर साहिब पर अभी पाक सरकार से कोई पेशकश नहीं

उन्होंने इन खबरों का भी खंडन किया कि पाकिस्तान के करतारपुर साहिब तक सिख तीर्थ के लिए रास्ता खोलने का पाकिस्तान की तरफ से कोई औपचारिक प्रस्ताव मिला है. सिंह ने कहा, 'पाकिस्तान सरकार की तरफ से अभी कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. कुछ ऐसा आता है तो हम आपको इसकी जानकारी देंगे.'

Advertisement

गौरतलब है कि इस बात की जोरशोर से चर्चा चल रही है कि अगले साल गुरु नानक देव की 550वीं जयंती के अवसर पर पाकिस्तान करतारपुर साहिब गुरुद्वारे तक जाने के लिए एक गलियारा खोल देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement