सिंगापुर में बोले राजनाथ- पड़ोसी का नाम पाकिस्तान, करता है नापाक हरकत

दो दिन की यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी देश अपने नाम के अर्थ पर खरा नहीं उतरता और नापाक हरकतें करता रहता है.

Advertisement
सिंगापुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (तस्वीर-ANI) सिंगापुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (तस्वीर-ANI)

aajtak.in

  • ,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

  • सिंगापुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रवासी भारतीयों को किया संबोधित
  • कहा- पाकिस्तान अपने नाम के अर्थ पर खरा नहीं उतरता
  • सरकार कभी भी राष्ट्रहित से समझौता नहीं करेगी

दो दिन की यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी देश अपने नाम के अर्थ पर खरा नहीं उतरता और नापाक हरकतें करता रहता है.

Advertisement

सिंगापुर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए, राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने का बचाव किया और कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक पूर्ण राज्य (जम्मू और कश्मीर) देश के बाकी हिस्सों के साथ एकीकृत नहीं था. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार कभी भी राष्ट्रहित से समझौता नहीं करेगी.

राजनाथ सिंह सिंगापुर दौरे पर सुपर पूमा हेलिकॉप्टर में उड़ान भी भरा . इस दौरान उनके साथ सिंगापुर के वायुसेना के अधिकारी भी मौजूद रहे.

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा, 'हमारा एक पड़ोसी है जिसका नाम पाकिस्तान (शुद्ध भूमि) है, लेकिन वह 'ना-पाक' हरकतें करता रहता है.' बता दें कि पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद भारत के साथ राजनयिक संबंध तोड़ दिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement