लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, कृष्णाघाटी में एक जवान शहीद

एलओसी पर पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने अकारण गोलाबारी की. भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की और गोलाबारी का जवाब दिया.

Advertisement
शहीद नायक रवि रंजन सिंह (फाइल फोटो) शहीद नायक रवि रंजन सिंह (फाइल फोटो)

सुनील जी भट्ट

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

पाकिस्तान ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन किया. मंगलवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर पुंछ जिले के कृष्णाघाटी सेक्टर और मेंढ़र सेक्टर में पाकिस्तान ने अकारण गोलाबारी की. पाकिस्तान की गोलीबारी में नायक रवि रंजन कुमार सिंह शहीद हो गए. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की इस हरकत पर जोरदार जवाबी कार्रवाई की है. इससे पहले सोमवार को भी पाकिस्तान ने नौशेरा सेक्टर में मोर्टार दागे थे.

Advertisement

36 साल के नायक रवि रंजन कुमार सिंह बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन के रहने वाले थे. वे गोप बीघा गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी रीता देवी के अलावा अन्य सदस्य हैं. सेना ने कहा है कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की चौकियों को भारी नुकसान पहुंचा है.

इससे पहले राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बगैर किसी उकसावे के की गई गोलीबारी में शनिवार को सेना का एक जवान शहीद हो गया. संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान घायल हुए देहरादून निवासी 35 वर्षीय जवान लांस नायक संदीप थापा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. थापा भारतीय सेना में पिछले 15 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे थे. भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया और पाकिस्तान के तीन रेजर को मार गिराया.

Advertisement

डीजी आईएसपीआर ने एक ट्वीट में कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत की ओर से गोलीबारी में पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए. डीजी आईएसपीआर ने गोलीबारी में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों की तस्वीरें भी जारी की. इनकी पहचान नायक तनवीर, लांस नायक तैमूर और सिपाही रमजान के रूप में की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement