नहीं रुक रहीं PAK की हरकतें, अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर तोड़ा सीजफायर

पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में फायरिंग की गई. सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सुनील जी भट्ट

  • श्रीनगर,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में फायरिंग की गई है. सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. इससे पहले सेना ने बालाकोट में बुधवार को पाकिस्तान की ओर से दागे गए 9 जिंदा मोर्टार को नष्ट किया था.

इससे पहले बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया. बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने रविवार रातभर मोर्टार शेल दागे. भारतीय सैनिकों ने इसका पुरजोर जबाव दिया.

Advertisement

बीते 2 सितंबर को एलओसी के पास पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़े के बाद एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया था. सीजफायर उल्लंघन की यह घटना पुंछ सेक्टर की है. सेना ने शहीद सैनिक की पहचान ग्रेनेडियर हेमराज जाट (23) के तौर पर की. सीजफायर उल्लंघन के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की, जिसमें जाट गंभीर रूप से घायल हो गए. जाट राजस्थान के अलवर जिले के निवासी थे और 2017 में सेना में भर्ती हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement