पाकिस्तान की भारत से अपील, सीमा पर कम करें तनाव

भारत लगातार पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रहा है और उसके बाद ही बातचीत की टेबल पर आने को कह रहा है. सरकार के सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने खुद इस बार अपील की है लाइन ऑफ कंट्रोल पर शांति बरतने की जरूरत है.

Advertisement
कई बार सीजफायर का उल्लंघन कई बार सीजफायर का उल्लंघन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच पाकिस्तान ने भारत से अपील की है कि सीमा पर तनाव कम करें. पाकिस्तान ने ये अपील डिप्लोमेटिक चैनल के जरिए की है. पुलवामा हमले में भारत के 40 जवान शहीद हुए थे, जिसके बाद भारत ने एयरस्ट्राइक की थी और दोनों देशों के बीच तनाब बढ़ता गया था.  

Advertisement
भारत लगातार पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने की बात कर रहा है और उसके बाद ही बातचीत की टेबल पर आने को कह रहा है. सरकार के सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने खुद इस बार अपील की है लाइन ऑफ कंट्रोल पर शांति बरतने की जरूरत है.

इससे पहले अप्रैल महीने के बीच में भी पाकिस्तान ने ऐसी ही शांति की कोशिश की थी. गौरतलब है कि इस साल पाकिस्तान ने 900 से अधिक बार सीजफायर उल्लंघन कर चुका है जिसका हिंदुस्तान ने हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया है. भारत का ही दबाव है कि मई में अभी तक 10 दिनों में पाकिस्तान ने सिर्फ 9 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है और LoC पर शांति बरते हुए है.

अगर इस साल के आंकड़ों पर नज़र डालें तो इस बार कुल 982 बार पाकिस्तान सीजफायर तोड़ा है. इसमें जनवरी में 203, फरवरी में 2015, मार्च में 267 और अप्रैल में 234 बार पाकिस्तान ने ये हरकत की है. मई में अभी तक सिर्फ 9 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है.

पाकिस्तान की तरफ से अब कहा जा रहा है कि उनका देश लगातार हालातों पर नज़र रखे हुए है और इसे काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. भारत की तरफ से जब बालाकोट में एयरस्ट्राइक की गई तब से ही सीमापार से घुसपैठ पर रोक लगी हुई है.

Advertisement

गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को ना सिर्फ डिप्लोमेटिक तौर पर पिछाड़ा तो वहीं सैन्य तरीके से भी जवाब दिया. भारत की कोशिश की वजह से ही संयुक्त राष्ट्र ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement