कार्ति चिदंबरम बोले- मैं कभी इंद्राणी या पीटर मुखर्जी से नहीं मिला

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने कहा कि मैं आईएनएक्स केस के बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे ईडी ने 20 बार बुलाया और मैं गया भी. एफआईपीबी के सदस्य मुझसे कभी नहीं मिले.

Advertisement
कार्ति चिदंबरम (फोटो-चंद्रदीप कुमार) कार्ति चिदंबरम (फोटो-चंद्रदीप कुमार)

तनुश्री पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि 'मैं कभी भी इंद्राणी या पीटर मुखर्जी से नहीं मिला.' कार्ति ने कहा, मेरे पिता के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है. मैं आईएनएक्स केस के बारे में कुछ नहीं जानता. मुझे ईडी ने 20 बार बुलाया और मैं गया भी. एफआईपीबी के सदस्य मुझसे कभी नहीं मिले. मैं इंद्राणी मुखर्जी से केवल एक बार मिला था, जब सीबीआई ने मेरा और उनका आमना-सामना कराया था. इस मामले में अभी तक कोई चार्जशीट क्यों नहीं दायर की गई.

Advertisement

इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति पीटर मुखर्जी का नाम भी आईएनएक्स मीडिया मामले में शामिल है. इंद्राणी मुखर्जी आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की पूर्व निदेशक हैं. मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी दोनों शीना बोरा हत्याकांड में जेल में बंद हैं. 

कार्ति ने कहा कि गंभीर मसलों से देश का ध्यान भटकाने के लिए यह गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद उनके पिता मंगलवार रात से फरार थे. सुप्रीम कोर्ट से भी उनको कोई राहत नहीं मिली.

इससे पहले कार्ति ने ट्वीट के जरिए कहा कि जांच एजेंसियों ने कुछ लोगों के आनंद के लिए मनोरंजक ड्रामा रचा. कार्ति ने यह बात आईएनएक्स मीडिया मामले में पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के सिलसिले में कही. उन्होंने चिदंबरम की मदद करने के लिए कांग्रेस पार्टी का आभार जताया.

Advertisement

कार्ति ने कहा, "मैं मदद के लिए आईएनसी इंडिया (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस), श्री राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का आभारी हूं और हमारे साथ शुरू से ही खड़े रहने के लिए कपिल सिब्बल, एएम सिंघवी, सलमान खुर्शीद का हमेशा आभारी हूं." उन्होंने कहा, "मेरी तलाशी चार बार ली गई और 20 से अधिक समन पर हाजिर हुआ. हर सत्र कम से कम 10 से 12 घंटे का था. 12 दिनों तक सीबीआई का मेहमान बना रहा. फिर भी उस घटना में कोई चार्जशीट नहीं है, जो 2008 में घटी और उसमें 2017 में एफआईआर दर्ज की गई. कोई मामला नहीं है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement