मुख्तार अब्बास नकवी बोले- कांग्रेस की लाइफ लाइन बन चुका है करप्शन

मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि चिदंबरम के मामले में कोर्ट और कानून अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने मुख्य विपक्षी दल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी एक व्यक्ति का समर्थन बताता है कि करप्शन कांग्रेस की लाइफ लाइन बन गया है.

Advertisement
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी (फोटोः आज तक) भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी (फोटोः आज तक)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद सियासी गलियारों में हलचल है. कांग्रेस इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमलावर है. कांग्रेस ने सीबीआई के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया तो वहीं अब भाजपा की ओर से मुख्तार अब्बास नकवी ने भी पलटवार किया है.

आज तक से बात करते हुए नकवी ने कहा कि चिदंबरम के मामले में कोर्ट और कानून अपना काम कर रहे हैं. उन्होंने मुख्य विपक्षी दल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी एक व्यक्ति का समर्थन बताता है कि करप्शन कांग्रेस की लाइफ लाइन बन गया है.

Advertisement

नकवी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के करप्शन के कुनबे का कलस्टर बन गया है. आजकल कांग्रेस कन्फ्यूज है कि किधर जाएं. उन्होंने कहा कि मुझे आज कांग्रेस पर एक तराना याद आ रहा है "न इज्जत की चिंता, न अपमान की चिंता, जय बोलो बेइमान की."

भाजपा नेता ने कहा कि मोदीजी कह चुके हैं कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स है, इसलिए कांग्रेस को पहले ही सोचना चाहिए था. जम्मू-कश्मीर को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात सामान्य हो रहे हैं. पिछले 70 सालों में जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों का अनुच्छेद 370 के नाम पर आर्थिक, शिक्षा और रोज़गार के स्तर पर जो शोषण हुआ है, उसका जवाब जम्मू कश्मीर की जनता को समझ आ गया है.

नकवी ने कहा कि जो लोग दिल्ली में बैठकर जम्मू-कश्मीर के हालात को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उनको वहां की जनता ही जवाब देगी. आतंकवाद पर उन्होंने कहा कि अगर कोई आतंकी पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुसने का प्रयास करता है, तो हमारी सेना मुस्तैदी के साथ उसका जवाब भी देगी और ठिकाने भी लगाएगी.

Advertisement

भाजपा नेता ने चिदंबरम की गिरफ्तारी और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर हो-हल्ला कर रहे विपक्ष को सामूहिक विलाप मंडली बताते हुए कहा कि विपक्षी दलों को दिखावे की चिंता नहीं करनी चाहिए, बल्कि जम्मू कश्मीर के विकास में सरकार का साथ देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement