वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण कल से, कनाडा से स्वदेश लौटेंगे 5 हजार भारतीय

ओटावा से बात करते हुए अजय बिसारिया ने कहा कि अभी तक 5 हजार से ज्यादा भारतीय लोगों ने पंजीकरण करा लिया है जिन्हें स्वदेश लौटना है. इस सभी लोगों ने देश लौटने की इच्छा जाहिर की है. हमने अगले चरण के लिए फ्लाइट का ऐलान भी कर दिया है जिसमें 5 विमान यहां से उड़ान भरेंगे.

Advertisement
वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 मई से शुरू होगा (फाइल फोटो- PTI) वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 मई से शुरू होगा (फाइल फोटो- PTI)

गीता मोहन

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

  • कनाडा से भारत आएंगे 5 विमान
  • 5 हजार से ज्यादा लोग लौंटेगे स्वदेश

वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 मई से शुरू होने वाला है. इस मिशन के तहत विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जाएगा. कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने इंडिया टुडे/आजतक से विशेष बातचीत की है. अजय बिसारिया ने बताया कि 5 हजार से ज्यादा भारतीय नागरिकों ने स्वदेश आने के लिए पंजीकरण करवाया है. 5 उड़ानों की व्यवस्था की गई है. बता दें, वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30 हजार भारतीयों को वापस लाया जाएगा.

Advertisement

ओटावा से बात करते हुए अजय बिसारिया ने कहा कि अभी तक 5 हजार से ज्यादा भारतीय लोगों ने पंजीकरण करा लिया है जिन्हें स्वदेश लौटना है. इस सभी लोगों ने देश लौटने की इच्छा जाहिर की है. हमने अगले चरण के लिए फ्लाइट का ऐलान भी कर दिया है जिसमें 5 विमान यहां से उड़ान भरेंगे. इसमें तीन विमान टोरंटो से और दो वेंकूवर से सफर की शुरुआत करेंगे.

कनाडा के हालात के बारे में जानकारी देते हुए अजय बिसारिया ने कहा कि ज्यादातर लोग भारत लौटना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि कनाडा में दिलचस्प मामला है. आपको जान कर हैरानी होगी कि इस वक्त कनाडा में 7 लाख से ज्यादा भारतीय हैं, जिनमें 2,25,000 हजार छात्र हैं. इनमें 3 लाख लोग तो यहां के स्थायी निवासी हैं. इसके अलावा 1 लाख 60 हजार वर्क परमिट होल्डर हैं. कई लोग यहां बिजनेस और टूरिस्ट वीजा पर आए और लॉकडाउन में फंस गए.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बिसारिया ने कहा कि जैसा कि मैंने कहा, 5 हजार लोग वतन लौटना चाहते हैं लेकिन बहुतायत लोग ऐसे हैं जो कनाडा में ही रुकना चाहते हैं. जो लोग यहां रुकना चाहते हैं, उनकी अपनी समस्याएं हैं. इनमें ज्यादातर छात्र हैं. इसलिए हमारी सोच थी कि ऐसे लोगों की मदद की जाए जो भारत जाना चाहते हैं. इसे देखते हुए एग्जिट फ्लाइट का इंतजाम किया गया. जो यहां रहना चाहते हैं, उन्हें कैसे बेहतर सुविधाएं दी जा सकें, इस पर भी हमारा पूरा ध्यान है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

अजय बिसारिया ने इस पर ज्यादा जोर दिया कि कोरोना महामारी के चलते दुनिया एक वैश्विक मंदी की आशंका में घबराई हुई है, इसलिए जरूरी है कि हम आर्थिक मोर्चे पर एक दूसरे की मदद करें. बता दें, भारत सरकार ने कोरोना वायरस के चलते दुनिया के अलग-अलग देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए वंदे भारत मिशन शुरू किया है जिसके तहत एअर इंडिया के विमान लोगों को लाने का काम रहे हैं. इस मिशन का पहला चरण खत्म होने जा रहा है. अब तक कई हजार लोगों की वतन वापसी कराई गई है. वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण 16 मई से शुरू होने जा रहा है. यह 22 मई तक चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement