साध्वी के स्वच्छता से जुड़े बयान पर विपक्ष के सवाल, कसे तंज

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के सीहोर में नालियों की साफ-सफाई और शौचालय की स्वच्छता से जुड़े बयान पर सवाल उठ रहे हैं. सुरेंद्र सिंह शेरा ने भी साध्वी के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तो पार्टी को एक्शन लेना चाहिए. देखा जाए तो आप अपने प्रधानमंत्री के फ्लैगशिप अभियान स्वच्छता अभियान उसका विरोध कर रहे हो.

Advertisement
सांसद साध्वी प्रज्ञा (फाइल फोटो) सांसद साध्वी प्रज्ञा (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के सीहोर में नालियों की साफ-सफाई और शौचालय की स्वच्छता से जुड़े बयान का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने अब बीजेपी पर तंज कसा है. कमलनाथ सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि साध्वी के बयान के बाद उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर जी भोपाल की सांसद है, कंट्रोवर्शियल है.

Advertisement

साथ ही मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'जिस तरह से उनका बयान सामने आया है उस पर तो उनसे तत्काल इस्तीफा मांग लेना चाहिए. जनता का कष्ट छोटा हो या बड़ा हो जनप्रतिनिधि इसलिए चुनता है वह कि वह उनके कष्टों का निवारण करेगा. उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि प्रज्ञा देवी जी का कहना है कि मैं नाली सफाई के लिए नहीं बनी हूं. मैं तो बड़े काम के लिए बनी हूं. अरे! इतने साल से साधु और संत लोग लगे हैं. तुम राम मंदिर बना नहीं पाए. कम से कम जनता की सेवा करके वहां तो राम को पा लो. जनता की सेवा में ही राम छुपे हैं.'

विपक्ष ने कसे तंज

वहीं सरकार के वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा, 'हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान चलाते हैं जैसे महात्मा गांधी ने भी चलाया था. अगर उनकी पार्टी के सदस्य इस प्रकार की बात करती हैं तो प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.'

Advertisement

साथ ही कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रहे सुरेंद्र सिंह शेरा ने भी साध्वी के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा, 'इसलिए पार्टियों को कभी भी हेलीकॉप्टर नेता को नहीं लाना चाहिए. पैराशूट नेता जो आते हैं, बाहर से आकर खड़े कर देते हैं. यह सिस्टम बंद करना चाहिए. लोकल व्यक्ति को ही चुनाव में खड़ा करना चाहिए जो आम आदमी की समस्या को समझे जो आम आदमी की धड़कन को समझे.'

आगे उनका कहा कि इसलिए कोई भी पार्टी हो बीजेपी हो या कांग्रेस मैं तो बार-बार यही बोलता हूं कि उम्मीदवार लोकल होना चाहिए. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तो पार्टी को एक्शन लेना चाहिए और उन पर कार्रवाई करनी चाहिए. देखा जाए तो आप अपने प्रधानमंत्री के फ्लैगशिप अभियान स्वच्छता अभियान उसका विरोध कर रहे हो.'

आकाश विजयवर्गीय मामले पर भी उठाए सवाल

सांसद साध्वी प्रज्ञा की आड़ में कांग्रेस ने आकाश विजयवर्गीय पर दिए गए अनुशासन समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह रघुवंशी के बयान पर भी सवाल उठाए. पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, 'यह उस कुनबे के लोग हैं जहां घुट्टी में पिलाया जाता है कि झूठ बोलो और जोर से बोलो. पूरे देश और दुनिया ने देखा है कि बैठक के अंदर जहां कैलाश जी भी बैठे थे.

Advertisement

आगे उनका कहना है कि नरेंद्र मोदी, अमित शाह के सामने जो कोर ग्रुप बैठा था उसमें नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा किसी का भी बेटा हो कितना बड़ा व्यक्ति हो बीजेपी सहन नहीं करेगी. अब जब अनुशासन समिति के अध्यक्ष यह बोल रहे हैं तो मैं समझता हूं कि दो मुंहे के लोग हैं यह जिस तरह दो रंग का झंडा है ऐसे दो मुंहे लोग हैं यह.

वहीं वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय के मामले में बीजेपी अब सिर्फ लीपापोती कर रही है. सिंघार ने कहा, 'लोगों के सामने बयान देना अलग चीज होती है और किसी चीज की लीपापोती करना अलग चीज होती है. अब तो लीपापोती हो रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement