किसानों के मुद्दे पर गाजियाबाद में मोदी सरकार को घेरने में जुटा विपक्ष, कांग्रेस करेगी अगुवाई

किसानों के लिए अगली लड़ाई राहुल गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मंडोला गांव में लड़ी जाएगी. मंडोला में किसान अपनी जमीन के मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

Advertisement
मध्य प्रदेश में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली ,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 9:54 PM IST

खेती के संकट और किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र और राज्य सरकारों को घेरने के लिए कांग्रेस की अगुवाई में विपक्ष ने कमर कस ली है. मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट विपक्ष ने अगली लड़ाई के लिए गाजियाबाद के मंडोला गांव को अखाड़े के रूप में चुना है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि वे इस लड़ाई की अगुवाई करेंगे और किसानों की कर्जमाफी के लिए बीजेपी की सरकारों पर दबाव बनाएंगे.

Advertisement

मुख्य विपक्षी पार्टी का थिंक टैंक किसानों के मुद्दे पर 'जनांदोलन' खड़ा करने के लिए पहले से ही रणनीति बना रहा है. कांग्रेस के लिए इस जनांदोलन का मकसद किसानों की परेशानियों को दूर करना है.

मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे मंडोला के किसान
ऐसा लगता है कि किसानों के लिए अगली लड़ाई राहुल गांधी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के मंडोला गांव में लड़ी जाएगी. मंडोला में किसान अपनी जमीन के मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मंडोला के किसानों की मांग पूरा करने के लिए हमने प्रशासन और राज्य सरकार को सोमवार तक का समय दिया है. अगर ऐसा नहीं होता है तो विपक्ष के शीर्ष नेता किसानों के साथ मंडोला में महापंचायत करेंगे.

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक विपक्ष के शीर्ष नेताओं में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी है.

Advertisement

कांग्रेस के साथ कदमताल करेगा विपक्ष
सूत्रों के मुताबिक इस महापंचायत में राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार के खिलाफ हमले और गोलबंदी की शुरुआत करेंगे. इसके बाद इस लड़ाई को पूरे देश में ले जाने की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को दे दी जाएगी.

दूसरी ओर विपक्ष के नेता इस लड़ाई में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का साथ देंगे. इसकी झलक मध्य प्रदेश के मंदौसर में मिल चुकी है, जहां जदयू के शरद यादव कांग्रेस नेताओं के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement