ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड से शिक्षा में होगा सुधार: प्रकाश जावड़ेकर

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से कहा कि हम एक दूसरे के जो बेहतरीन तरीके हैं उनको सीख सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के चौमुखी विकास की ओर ध्यान दे रही है चाहे वह पढ़ाई का डिजिटल तरीका हो या फिर शारीरिक विकास.

Advertisement
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड की महत्ता पर जोर देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा की शिक्षा में ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड से बड़ा सुधार आएगा. मानव संसाधन विकास मंत्री ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है, आने वाले 5 वर्षों में देश भर के स्कूलों में ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड काम करना शुरू कर देगा जिससे छात्रों की शिक्षा में सुधार आएगा. उन्होंने कहा कि छात्र इसके जरिए शिक्षा के विभिन्न आयामों को जान सकेंगे.

Advertisement

दिल्ली में आजोयित एक कार्यक्रम में जावड़ेकर ने छात्रों को स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए उनकी पसंद के व्यायाम और एरोबिक दौड़ के अलावा शादी करने की भी बात कही. यहां आयोजित दो दिन के चिंतन शिविर का मुख्य उद्देश्य यह था कि डिजिटल शिक्षा छात्रों के बीच में किस तरीके से पहुंचे, साथ जावड़ेकर ही जीवन कौशल शिक्षा प्रायोगिक अध्ययन शारीरिक शिक्षा और नैतिक शिक्षा किस तरीके से बढ़े उस पर जोर देने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि खेलकूद के बिना शिक्षा अधूरी है.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से कहा कि हम एक दूसरे के जो बेहतरीन तरीके हैं उनको सीख सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार शिक्षा के चौमुखी विकास की ओर ध्यान दे रही है चाहे वह पढ़ाई का डिजिटल तरीका हो या फिर शारीरिक विकास. इस कार्यक्रम के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री ने एक शाला सारथी नाम का पोर्टल भी लॉन्च किया जिसमें स्कूली शिक्षा में बेहतरीन छात्रों के तौर-तरीके और उनके आविष्कारों से जुड़े तमाम संग्रह को इस में समाहित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement