कहीं 50 तो कहीं 80, प्याज ने फिर रुलाया: जानें किस शहर में कितना दाम...

दिल्ली से लेकर मुंबई और देहरादून से लेकर चेन्नई तक के बाजारों में प्याज के दाम बढ़ते जा रहे हैं. जिससे एक बार फिर आम जनता में रोष है और विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है.

Advertisement
देशभर में बढ़े प्याज़ के दाम (फोटो: PTI) देशभर में बढ़े प्याज़ के दाम (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

  • देशभर में भरे प्याज के दाम
  • 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंचा दाम
  • विपक्ष ने साधा सरकार पर निशाना

देश के कई हिस्सों में एक बार फिर प्याज के दामों ने आसमान छू लिया है. दिल्ली से लेकर मुंबई और देहरादून से लेकर चेन्नई तक के बाजारों में प्याज के दाम बढ़ते जा रहे हैं. जिससे एक बार फिर आम जनता में रोष है और विपक्ष को सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया है.

Advertisement

देश के कुछ बड़े शहरों, राज्यों की राजधानी में इस वक्त प्याज़ का क्या दाम है. यहां जानें...

1.    अहमदाबाद

थोक: 45-50 प्रति Kg.

रिटेल: 60-70 प्रति Kg.

2.    देहरादून

65-70 रुपये प्रति Kg.

3.    तमिलनाडु

चेन्नई में 55 रुपये प्रति Kg.

अन्य क्षेत्रों में 55-60 रुपये प्रति Kg.

4.    दिल्ली

60 – 80 रुपये प्रति Kg.

5.    हैदराबाद

थोक: 36 रुपये प्रति Kg.

रिटेल: 41-46 रुपये प्रति Kg.

शॉपिंग मॉल: 43-59 रुपये प्रति Kg.

6.    मुंबई

75-80 रुपये प्रति Kg.

7.    नवी मुंबई

45-50 रुपये प्रति Kg.

8.    बेंगलुरु

60 रुपये प्रति Kg.

9.    गुरुग्राम

80 रुपये प्रति Kg.

10.    पटना

70 रुपये प्रति Kg.

11.    कोलकाता

70 रुपये प्रति Kg.

दरअसल, पिछले साल के सूखे ने और इस बार मॉनसून की देरी ने मुश्किलें बढ़ा दीं. इस बार कई जगहों पर मूसलाधार बारिश की वजह से बड़े पैमाने पर प्याज की फसल भी बर्बाद हो गई. नतीजा मंडियों में सप्लाई कम हो गया और कीमतें खरीदारों को रुलाने लगीं हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि प्याज़ के बढ़ते दाम एक बार फिर चिंता का विषय बन गए हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग इस मसले पर सवाल उठाने लगे हैं, वहीं विपक्षी नेता भी सरकार से सवाल पूछ रहे हैं. हालांकि, ये दाम कबतक नीचे आएंगे, इसका अभी कोई जवाब मिलता नज़र नहीं आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement