हनीप्रीत के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम, शाहजहांपुर में लगे पोस्टर

राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से लापता उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां की हरियाणा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि वह नेपाल भाग गई है.

Advertisement
हनीप्रीत हनीप्रीत

आशुतोष कुमार मौर्य

  • शाहजहांपुर,
  • 22 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से ही फरार चल रही उसकी सबसे करीबी राजदार हनीप्रीत का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है.

लेकिन अब लगता है उसका छिपे रहना मुश्किल होगा, क्योंकि उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया जा चुका है.

यह इनाम घोषित किया है शाहजहांपुर के एक समाजसेवी ने. हनीप्रीत पर इनाम की घोषणा वाले पोस्टर पूरे शाहजहांपुर में चस्पा भी करा दिए गए हैं.

Advertisement

राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की गिरफ्तारी को लेकर समाजसेवी फकीरेलाल भोजवाल कलेक्ट्रेट में धरने पर भी बैठे.

भोजवाल ने बताया, "भले ही राम रहीम की खास शिष्या पर पुलिस ने कोई इनाम ना घोषित किया हो लेकिन मैंने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है."

शहर में पोस्टर लगवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पोस्टर इसलिए लगवाए गए हैं ताकि लोग उसका चेहरा पहचान सकें.

नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि लोकतंत्र में कोई भी किसी विषय को लेकर धरने पर बैठ सकता है. भोजवाल द्वारा शहर में हनीप्रीत के पोस्टर चस्पा कराने की सूचना पुलिस को सूचना दे दी गई है.

बलात्कार के मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद से लापता उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां की हरियाणा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि वह नेपाल भाग गई है. हालांकि नेपाल सीबीआई ने हनीप्रीत के नेपाल में होने से इंकार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement