डेरा हिंसा पर उमर अब्दुल्ला बोले- पैलेट गन केवल कश्मीरियों के लिए?

उमर ने कोर्ट के फैसले के बाद डेरा समर्थकों के हिंसा का सहारा लेने को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'मिर्च के बम काली मिर्च पाउडर के ग्रेनेड पैलेट गन क्या बलों ने उन्हें केवल विरोध प्रदर्शन करने वाले कश्मीरियों के लिए ही रख छोड़ा हैं.

Advertisement
उमर अब्दुल्ला ने सुरक्षा बलों पर निशाना साधा उमर अब्दुल्ला ने सुरक्षा बलों पर निशाना साधा

BHASHA

  • ,
  • 25 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बलात्कार के मामले में विशेष सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को शुक्रवार दोपहर को दोषी करार देने के बाद हरियाणा के कई हिस्सों में फैली हिंसा को लेकर सुरक्षा बलों की तत्परता पर सवाल उठाए हैं.

उमर ने कोर्ट के फैसले के बाद डेरा समर्थकों के हिंसा का सहारा लेने को लेकर ट्विटर पर लिखा, 'मिर्च के बम काली मिर्च पाउडर के ग्रेनेड पैलेट गन क्या बलों ने उन्हें केवल विरोध प्रदर्शन करने वाले कश्मीरियों के लिए ही रख छोड़ा हैं.

Advertisement

 

हरियाणा में डेरा अनुयायियों के उत्पात मचाने के बाद कम से कम पांच लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए हैं. उमर ने प्रभावित इलाकों में स्थिति के बारे में सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी के बयान को लेकर हैरानी भी जताई, नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष ने अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा, ऐसा लगता है कि हिंसा के सभी दृश्य केवल फर्जी खबरें है, सबकुछ इन लोगों के नियंत्रण में है, ओबी वैन खुद ही तबाही मचा रही हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement