जब OLA ने बंगलुरू से उत्तर कोरिया तक बुक कर दी कैब, मांगा इतना किराया

एक युवक ने बंगलुरू से उत्तर कोरिया के दक्षिण प्योंगान के लिए कैब बुक की तो इसके बाद उनके पास सफर का पूरा खर्च सामने आ गया.

Advertisement
एक युवक ने किया दावा एक युवक ने किया दावा

जावेद अख़्तर

  • बंगलुरू,
  • 20 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन भले ही दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को भी हेकड़ी दिखाने से बाज न आता हो और उसकी मर्जी के बिना परिंदा भी उसकी सीमा में पर न मार सकता हो. लेकिन भारत का एक सपूत ड्राइवर अपनी कैब लेकर उसके गढ़ में जाने के लिए राजी हो गया. जब एक युवा ने बंगलुरू से उत्तर कोरिया जाने के लिए कैब बुक करना चाही, तो रिक्वेस्ट तुरंत स्वीकार कर ली गई.

Advertisement

ये दिलचस्प घटना बंगलुरू के एक युवा के साथ बीते शनिवार की रात पेश आई. 21 साल के प्रशांत शाही ने एक न्यूज चैनल को बताया कि वो गूगल मैप के बजाय ओला कैब के ऐप से उत्तर कोरिया और साउथ कोरिया के बीच सड़क रास्ते का पता कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें उत्तर कोरिया के लिए कैब बुक करने का विकल्प दिखाई दिया. प्रशांत ने बताया कि ऐसा देखकर वो हैरान रह गए.

डेढ़ लाख किराया

जब प्रशांत को कैब बुक का ऑप्शन दिखा तो उन्होंने तुरंत कैब बुक कर डाली. वो बंगलुरू से उत्तर कोरिया के दक्षिण प्योंगान के लिए कैब बुक करने लगे तो सफर का पूरा खर्चा सामने आ गया.

प्रशांत ने इस पूरी प्रक्रिया के दौरान स्क्रीनशॉट भी ले लिए. उन्होंने 18 मार्च की आधी रात को ही अपने ट्विटर पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया. जिसमें दिखाई दे रहा है कि बंगलुरू से दक्षिण प्योंगान की दूरी 13840 किलोमीटर दिख रही है और 5 दिन में सफर पूरा होने का दावा किया गया है.

Advertisement

बुकिंग के वक्त सफर का जो बजट बताया गया, उसके मुताबिक प्रशांत को 10 रुपये प्रति किलोमीटर देने थे. जिसके हिसाब से उनकी 13 हजार किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा का कुल खर्च 1,49,088 रुपये आ रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement