ओडिशा: बस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत

ओडिशा के अनुगुल जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. हादसे में अभी 12 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पुल से नीचे गिर गई.

Advertisement
बस हादसा बस हादसा

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

ओडिशा के अनुगुल जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. हादसे में अभी 12 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पुल से नीचे गिर गई.

बौद्ध से अंगुल जिले के आठमलिक आ रही महाराजा नामक एक निजी बस नियंत्रण खोकर माणत्री के पास एक पुल से 50 फीट नीचे गिर गई. बताया जा रहा है कि इस बस में 50 यात्री सवार थे.

Advertisement

घायलों को पहले आठमलिक उपखंड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अंगुल जिला मुख्य अस्पताल में और बाद में कटक एससीबी रेफर कर दिया गया. घायलों में कुछ छात्र और बच्चे भी बताए जा रहे हैं.

हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दुख प्रकट किया और उन्होंने अंगुल के जिलाधीश एवं एसपी को निर्देश दिया कि वे खुद घटना स्थल पर जाकर स्थिति को संभालते हुए घायलों के इलाज की व्यवस्था कराएं. मुख्यमंत्री ने घायल यात्रियों का मुफ्त इलाज कराने और हर मृतक के परिवार को दो दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की. पीएम ने इस हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि उनकी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement