अब ट्रेन में बच्चों के लिए मिलेगा फास्ट फूड, स्टेशनों पर बेबी फूड भी होगा उपलब्ध

रेलवे न सिर्फ एडल्ट यात्रियों के लिए रेल का सफर आसान बनाने की कोशिश कर रही है बल्कि अब बच्चों को खुश करने की भी प्लानिंग शुरू हो गई है. रेलवे अब स्टेशनों पर बेबी फूड और ट्रेन यात्रा के दौरान बच्चों के लिए बर्गर जैसा फास्ट फूड बी उपलब्ध कराएगी.

Advertisement
बच्चों के लिए मेन्यू में शामिल किया गया फास्ट फूड बच्चों के लिए मेन्यू में शामिल किया गया फास्ट फूड

मोनिका शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

रेलवे न सिर्फ एडल्ट यात्रियों के लिए रेल का सफर आसान बनाने की कोशिश कर रही है बल्कि अब बच्चों को खुश करने की भी प्लानिंग शुरू हो गई है. रेलवे अब स्टेशनों पर बेबी फूड और ट्रेन यात्रा के दौरान बच्चों के लिए बर्गर जैसा फास्ट फूड भी उपलब्ध कराएगी.

मिलेगा शिशुओं की जरूरत का सामान
जननी सेवा नाम की इस योजना के तहत रेलवे कई स्टेशनों पर गर्म दूध, पानी और बेबी फूड जैसे जरूरी सामान उपलब्ध कराएगी ताकि न सिर्फ बड़ों का बल्कि बच्चों का सफर भी आसान हो सके.

Advertisement

शिकायत के बाद हुई पहल
एक महिला ने रेल मंत्री से शिकायत की थी कि उसके बच्चों के लिए रेल परिसरों में न ही दूध उपलब्ध था और न ही बेबी फूड, जिससे उसे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा . इसके बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ये पहल की है.

ट्रेन के मेन्यू में फास्ट फूड शामिल
इस सेवा की शुरुआत करीब 25 स्टेशनों से की जा रही है, जिसमें नई दिल्ली, मुंबई सेंट्रेल, हावड़ा, चेन्नई, नागपुर, पुणे और लखनऊ शामिल हैं. शिशुओं के अलावा रेलने ने ट्रेन में सफर करने वाले 5-12 साल बच्चों के लिए मेन्यू में बर्गर जैसे फास्ट फूड को भी जोड़ दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement