कृपालु महाराज के भंडारे में मनाही के बावजूद बांटे गए नोट

वृंदावन में कृपालुजी का भंडारा आयोजित किया गया. इस भंडारे में साधुओं को आमंत्रित किया गया. भंडारे में आए साधुओं को प्रशासन की मनाही के बाद नोट बांटे गए.

Advertisement

कपिल शर्मा

  • वृंदावन,
  • 06 मार्च 2010,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

वृंदावन में कृपालुजी का भंडारा आयोजित किया गया. इस भंडारे में साधुओं को आमंत्रित किया गया. भंडारे में आए साधुओं को प्रशासन की मनाही के बाद नोट बांटे गए.

हालांकि आयोजक अजय त्रिपाठी ने इस को माना कि प्रशासन ने किसी भी प्रकार के उपहार देने की मनाही कर रखी थी. लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यहां जो दक्षिणा दी गई है वो परंपरा के तहत दी गई है ना कि उपहार के तौर पर.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कुंडा में कृपालुजी के भंडारे के आयोजन में भगदड़ मचने से अभी दो दिन पहले ही 63 लोगों की मौत हो गई थी.

प्रशासन ने वृंदावन के इस आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की है. यहां आये लोगों को एक कार्ड दिया गया है. इस कार्ड को दिखाने के बाद ही उन्हें आश्रम में प्रवेश करने दिया जा रहा है. आयोजकों ने बताया कि यह भंडारा गुरू-शिष्य परंपरा के नाम पर आयोजन किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement