Northeast Election Results: BJP बोली- लेफ्ट मुक्त होने जा रहा त्रिपुरा

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि त्रिपुरा लेफ्ट मुक्त होने जा रहा है. राज्य में कांग्रेस खत्म है. बीजेपी ने राज्य में कांग्रेस की जगह को भरने का काम किया है. माणिक सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी पार्टी ने संघर्ष किया है.

Advertisement
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

पूर्वोत्तर के नगालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के चुनावी नतीजे आने से पहले कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने धनबल के जरिए पूर्वोत्तर के राज्यों में सरकार बनाई है. बीजेपी ने लोकतंत्र को कमजोर किया है.

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि त्रिपुरा लेफ्ट मुक्त होने जा रहा है. राज्य में कांग्रेस खत्म है. बीजेपी ने राज्य में कांग्रेस की जगह को भरने का काम किया है. माणिक सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी पार्टी ने संघर्ष किया है.

Advertisement

कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि बीजेपी ने मणिपुर और अरूणाचल प्रदेश में जिस तरह से सरकार बनाने का काम किया है वो जगजाहिर है. केंद्र सरकार ने असम में जिस तरह से तोड़फोड़ किया और फिर चुनाव जीता. उससे सब कुछ स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिन्हें भ्रष्ट बताती थी, उन्हें ही गले लगाए हुए है.

उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में 25 साल से लेफ्ट की सरकार है. हमें त्रिपुरा में मेहनत की आवश्यकता है और साथ ही नगालैंड में भी पार्टी को काम करने की जरूरत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement