मेरे और मेरे बेटे के जिंदा रहते अलग उत्तर कर्नाटक नहीं बनेगा: देवगौड़ा

कर्नाटक में इन दिनों अलग राज्य को लेकर आंदोलन हो रहा है लेकिन पूर्व पीएम और राज्य में सत्ताधारी जद(एस) के प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि उनके जीवन काल में अलग राज्य नहीं बनेगा.

Advertisement
 एच. डी. देवेगौड़ा एच. डी. देवेगौड़ा

भारत सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 02 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

कर्नाटक को बांटने की किसी भी पहल का विरोध करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और जद (एस) सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा ने उत्तर कर्नाटक के लोगों से अपील की है कि भाजपा के उकसावे में ना आएं. उन्होंने कहा कि अलग राज्य की मांग उनके या उनके बेटे और वर्तमान मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के जीवनकाल मे पूरी नहीं होगी.

देवेगौड़ा का बयान ऐसे दिन आया जब उत्तर कर्नाटक प्रत्येक राज्य होराता समिति ने 13 जिलों में एक दिवसीय बंद का आह्वान किया है.  यह समिति कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में अलग राज्य की मांग कर रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'राज्य बजट आवंटन में उत्तर कर्नाटक के लिए कोई अन्याय नहीं किया गया है.' उन्होंने राज्य भाजपा के अध्यक्ष बी. एस. येदियुरप्पा पर 'दुष्प्रचार' के माध्यम से अशांति फैलाने का प्रयास करने के आरोप लगाए.

देवगौड़ ने पीटीआई से कहा, 'येदियुरप्पा का उकसावा सही साबित नहीं होगा. हम इस पर ध्यान देंगे.अगर कुछ लोग अलग उत्तर कर्नाटक की मांग करते हैं तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यह नहीं होगा, मेरे जीवनकाल में नहीं होगा और न ही मेरे बेटे के जीवनकाल में होगा.'

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के राज्य अध्यक्ष  उत्तर कर्नाटक के लोगों को 'भड़का' रहे हैं क्योंकि काफी सीटें जीतने के बावजूद सरकार बनाने में विफल रहने के बाद उनका 'गुस्सा शांत नहीं हुआ है.'

गौड़ा ने आरोप लगाए कि पूर्व मुख्यमंत्री लोगों को कृषि ऋण माफी, राज्य बजट और अन्य मुद्दों पर 'धमका' रहे हैं जिसका एकमात्र उद्देश्य अशांति पैदा करना है.

Advertisement

पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य के एकीकरण के लिए कई नेताओं ने बलिदान दिया है.उन्होंने लोगों से अपील की कि भड़कावे में ना आएं और 'वर्तमान सरकार पर विश्वास रखें.'

समिति ने अलग राज्य की मांग करते हुए बंद की अपील की और आरोप लगाए कि सरकारों ने क्षेत्र के साथ भेदभाव किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement