पेट्रोल पंपों पर कैश की समस्या

कुछ जगहों पर बैंको से करीब 1 लाख तक ही मिल पा रहे हैं, जिससे वो ज्यादा से ज्यादा 50 लोगों को ही दे सकते हैं. जिसको लेकर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सरकार और बैंकों से 5 लाख रुपये की मांग की है.

Advertisement
नोटबंदी नोटबंदी

रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:12 AM IST

नोटबंदी को लेकर सरकार लगातार कई रास्ते तलाशने की कोशिश रही है, जिसमें एक था पेट्रोल पंप से भी 2000 तक रुपये निकालना. लेकिन पेट्रोल पंपों से पैसा पाना आसान नहीं है, दरअसल ऑल इंडिया पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने कहा है कि अभी भी कई पेट्रोल पंपों पर अभी मशीन लगी ही नहीं हैं. उन्होने दावा किया 3 से 4 दिन में सारे पेट्रोल पंप पर मशीन लग जाएंगी. लेकिन बड़ी समस्या कैश को लेकर है, क्योंकि बैंको की तरफ से कैश मिल ही नहीं पा रहा है.

Advertisement

कुछ जगहों पर बैंको से करीब 1 लाख तक ही मिल पा रहे हैं, जिससे वो ज्यादा से ज्यादा 50 लोगों को ही दे सकते हैं. जिसको लेकर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने सरकार और बैंकों से 5 लाख रुपये की मांग की है, लेकिन अभी तक से कोई जवाब नहीं मिला. यानि अगर मशीन लग भी जाएंगे तो भी लोगो को पैसा नही दे पाएंगे.

तो वहीं आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंकों से भी मशीनों को लगाने को कहा है. एसबीआई सिर्फ 1 लाख रुपये ही पेट्रोल पंपों के लिए दे रहा है. देशभर में फिलहाल 1400 पेट्रोल पंपों पर ये सुविधा मिल रही है तो वहीं दिल्ली में सिर्फ 15 पर यानि सरकार ने पेट्रोल पंपों से पैसा देने की योजना तो शुरू कर दी, लेकिन कैश की समस्या ने समस्या को सुलझाने की बजाए उलझा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement