बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी जुबान कम चलती है और वो काम ज्यादा करते हैं. नीतीश बोले कि वो काम करते हैं और काम करने में विश्वास करते हैं इसलिए उनकी जुवान नहीं काम बोलता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो कहो उसे पूरा करो, जो नहीं कर सकते उसे कहो ही मत.
समय पर पूरा न हो काम तो उड़ जाती है नींद
उन्होंने ये भी कहा कि वो जो घोषणा करते हैं अगर वो समय पर पूरा होते नहीं दिखता तो उन्हें नींद ही नहीं आती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आज देश में अविश्वास का माहौल पैदा हो गया है. चुनाव के पहले कई वादे किए गए लेकिन चुनाव के बाद उसे जुमला करार दे दिया गया. नीतीश कुमार ने कहा कि हम जुमले का प्रयोग नहीं करते.
छात्रों को 2% ब्याज पर मिलेगा लोन
रविवार को पटना में 'आर्थिक हल-युवाओं का बल' कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार के सात निश्चय में से पहला निश्चय स्टूडेंट्स से संबंधित था. आज उसकी शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा से आगे पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए सरकार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की शुरुआत 2 अक्टूबर से करने जा रही है. इसमें 12वीं कक्षा से आगे पढ़ने वाले छात्रों को चार लाख रुपये का शिक्षा ऋण मात्र 2 फीसदी के ब्याज पर मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस ऋण में सरकार ही बैंक में गारेंटर भी बनी है.
ऋण नहीं चुका पाए, तो चुकता करेगी सरकार
इतना ही नहीं सरकार मूलधन के साथ-साथ ब्याज की भी गारेंटर बनी है, जो बहुत बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि अगर कोई छात्र बैंक से लिए गए ऋण को नहीं लौटा पाएगा तो वैसी स्थिति में सरकार बैंक का ब्याज सहित ऋण चुकता करेगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारे युवा ऐसा नहीं करेंगे.
रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं की भी मदद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव से पहले छात्रों से जो वादा किया था उसे आज पूरा कर रहा हूं. इतना ही नहीं रोजगार की तलाश में इच्छुक युवाओं के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह स्वंय सहायता भत्ता की भी शुरुआत की जा रही है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार युवाओं को संवाद कौशल, व्यवहार कौशल और हुनरमंद बनाने की भी योजना की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि बिहार के एक करोड़ युवाओं को हुनरमंद बनाने की योजना बिहार सरकार की है और इस पर काम शुरू हो चुका है. नीतीश कुमार ने कहा कि जो युवा काम करना चाहते हैं, उसे सरकार की ओर से 10 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी.
अपने वादों पर जल्द काम शुरू करेगी सरकार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की सबसे बड़ी शक्ति मानव शक्ति है. युवाओं का मनोबल ऊंचा रहेगा तभी बिहार आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार का कार्यकाल एक साल पूरा होने से पहले सभी सात निश्चय पर काम शुरू हो जाएगा. नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार की जो भी योजनाएं है, वो सार्वभौम है. उन्होंने कहा कि वो गांधी, लोहिया और जयप्रकाश की राह पर चलते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और कानून का राज रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार न्याय के साथ विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.
मोनिका शर्मा / सुजीत झा