40 किलोमीटर रोजाना सड़क निर्माण का लक्ष्य नहीं कठिन: गडकरी

हालांकि मंत्रीजी ने उत्तराखंड में उनकी अपनी ही सरकार के साथ महकमे के विवाद पर चुप रहना ही बेहतर समझा. आरोप है कि पश्चिमी यूपी को कुमाऊं से जोड़ने वाले एनएच-74 के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ.

Advertisement
सड़कों के जरिये रोजगार बढ़ाएंगे: गडकरी सड़कों के जरिये रोजगार बढ़ाएंगे: गडकरी

संजय शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

सड़कें किसी भी देश के लिए तरक्की की लकीर होती है. यही वजह है कि सड़कों का निर्माण मोदी सरकार के एजेंडा में काफी ऊपर है. गुरुवार को भूतल-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उम्मीद जताई कि सरकार देश में रोजाना 40 किलोमीटर हाइवे बनाने का लक्ष्य हासिल कर सकती है.

'कोई लक्ष्य मुश्किल नहीं'
राजधानी दिल्ली में गडकरी ने कहा कि सरकार का इरादा जल्द ही इस लक्ष्य को हासिल करने का है. उनका मानना है कि लक्ष्य हमेशा ऊंचा होना चाहिए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल देश में रोजाना 25 किलोमीटर हाइवे का निर्माण हो रहा है.

Advertisement

'कचरे से बनेंगी चमचमाती सड़कें'
गडकरी ने दोहराया कि मजबूत और टिकाऊ हाइवे बनाने के लिए सरकार कचरे का इस्तेमाल करेगी. इससे ना सिर्फ सड़कों की लागत घटेगी बल्कि देश में कचरा प्रबंधन भी सुधरेगा. हालांकि गडकरी ने ये नहीं बताया कि इस इरादे पर कब अमल शुरू होगा.

'सड़कों से मिलेगा रोजगार'
गडकरी का कहना था कि सरकार ने 500 करोड़ से ज्यादा का ठेका हासिल करने वाले कॉन्ट्रेक्टर्स को पिछड़े तबके के गरीबों के लिए रोल चलाने, पानी डालने जैसे सड़क निर्माण से जुड़े कामों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए कहा है. उनके मुताबिक इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ेगा. गडकरी ने दावा किया कि उनकी सरकार नए आइडिया लाने वाले लोगों का सम्मान करेगी और भ्रष्टाचारियों के साथ सख्ती से निपटेगी.

उत्तराखंड सरकार के साथ विवाद पर खामोशी
हालांकि मंत्रीजी ने उत्तराखंड में उनकी अपनी ही सरकार के साथ महकमे के विवाद पर चुप रहना ही बेहतर समझा. आरोप है कि पश्चिमी यूपी को कुमाऊं से जोड़ने वाले एनएच-74 के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ. जांच में ये घोटाला 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का पाया गया. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले की सीबीआई जांच का फैसला किया. लेकिन गडकरी इसका विरोध कर रहे हैं. गडकरी ने उम्मीद जताई कि किसानों के विरोध के बावजूद 15 अगस्त तक ईस्टर्न पैरिफिरल हाइवे के निर्माण का काम पूरा हो जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement