नीरव मोदी प्रत्यर्पण मामले में भारत सरकार को एक बड़ी कामयाबी मिली है. ब्रिटेन के गृह सचिव ने नीरव मोदी की प्रत्यर्पण की फाइल को लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है. इंडिया टुडे के सूत्रों ने बताया कि दो दिन पहले यूके होम ऑफिस ने वेस्टमिंस्टर कोर्ट को फाइल भेजी थी, जिसके बाद मामले की जांच के बाद नीरव मोदी की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया जा सकता है.
इंडिया टुडे को पता चला है कि भारतीय एजेंसियों को घटनाक्रम की जानकारी है. प्रवर्तन निदेशालय के इनपुट के आधार पर विदेश मंत्रालय ने ब्रिटेन के गृह सचिव के सामने प्रत्यर्पण के लिए सितंबर, 2018 में अनुरोध किया था. तब से यह मामला लंबित था. बता दें, विजय माल्या का केस भी वेस्टमिंस्टर कोर्ट में चला. इसी कोर्ट ने माल्या के प्रत्यर्पण का आदेश दिया था.
लंदन की सड़क पर नीरव मोदी, किसी सवाल का नहीं दिया जवाब
13 हजार करोड़ के घोटाले का आरोपी नीरव मोदी करीब सालभर बाद पहली बार नजर आया है. शुक्रवार को लंदन की सड़कों पर ये घोटालेबाज बेफिक्री से घूमता नजर आया. अंग्रेजी अखबार टेलीग्राफ ने नीरव मोदी को कैमरे पर पकड़ा. घोटालेबाज से सवाल पूछे तो वो बिना जवाब दिए पल्ला झाड़ते निकल गया. दाढ़ी बढ़ी हुई है, वजन भी बढ़ चुका है, लेकिन ठसक और अकड़ अब भी वही पुरानी है.
ब्रिटिश पत्रकारों ने जब सड़क पर घूमते नीरव मोदी को घेरकर उससे सवाल करने शुरु किए तो उसका सिर्फ एक जवाब था- नो कमेंट.
पिछले साल जनवरी में भागा था नीरव मोदी
पंजाब नेशनल बैंक को कंगाल कर देने वाला नीरव मोदी जनवरी 2018 से से गायब था. इस दौरान उसके दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होने की खबरें आती रहीं, लेकिन वो मिला करीब सालभर बाद वो वहीं मिला जहां एक और भगोड़ा विजय माल्या मौजूद है. नीरव मोदी के साथ उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ खरबों के घोटाले में बराबर का भागीदार होने का आरोप है. ये घोटाला मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद नीरव और मेहुल दोनों देश छोड़कर फरार हो गए.
नीरव मोदी का पासपोर्ट रद्द कर चुकी है सरकार
करीब 6 महीने पहले मेहुल चोकसी तो विदेश में एक कार्यक्रम में दिखाई दिया, लेकिन नीरव मोदी तब से पहली बार कल दिखाई दिया है. भारत सरकार उसका पासपोर्ट रद्द कर चुकी है और यूएई के अलावा कई यूरोपियन देशो को उसके प्रत्यर्पण के लिए लिख चुकी है, लेकिन नीरव मोदी वास्तव में किस देश में छिपा था, ये अब जाकर पता चला है.
मुनीष पांडे