इंडिया टुडे लंदन में नीरव मोदी के उस ठिकाने तक जा पहुंचा जिसे भारतीय एजेंसियों ने नीरव मोदी की गिरफ्तार करने के लिए इंग्लैंड की सरकार को सौंपा था. नीरव मोदी का यह ठिकाना उसके प्रत्यर्पण के दस्तावेजों का हिस्सा है. इन दस्तावेज में भारत सरकार ने लंदन में नीरव मोदी का रिहायशी पता और नीरव मोदी से संबंधित पते का ब्यौरा दिया है. सूत्रों का दावा है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने महीनों की तलाश के बाद नीरव मोदी को इन पतों पर पाया था.
इंडिया टुडे के पास नीरव मोदी के उन सभी ठिकानों का ब्यौरा मौजूद है जहां वह भारत से फरार होने के बाद पाया गया. इनमें लंदन के मैरीलिबोन इलाके में मैराथन हाउस नाम के आलीशान अपार्टमेंट तक इंडिया टुडे पहुंचा. वहीं संबंधित पतों में लंदन के ही थेम्स स्ट्रीट पर स्थित थ्री क्वेस अपार्टमेंट पर भी इंडिया टुडे ने दस्तक दी.
इन ठिकानों पर पहुंचने के बाद इंडिया टुडे को पता चला कि अब नीरव मोदी अपना ठिकाना बदल चुका है और अब किसी अन्य सुरक्षित जगह चला गया है. लंदन में नीरव मोदी मामले को देख रहे कुछ वरिष्ठ अधिकारियों (सूत्रों) ने इंडिया टुडे को बताया कि नीरव मोदी की गिरफ्तारी अब किसी भी समय संभव है हालांकि यह भी दावा किया कि उसके प्रत्यर्पण में अभी कई महीने का समय लग सकता है.
इसे पढ़ें: माल्या-नीरव सरीखे डिफॉल्टर्स के लिए देश छोड़ना होगा मुश्किल? सरकार कर रही ये तैयारी
गौरतलब है कि भारतीय एजेंसियों ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए जरूरी सभी दस्तावेज इंग्लैंड की सरकार के सामने रख दिए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि इंग्लैंड सरकार नीरव मोदी के दस्तावेजों को देख रही है हालांकि किसी की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण का मामला पेचीदा होता है लिहाजा अंतिम फैसला लेने में समय लग सकता है.
गौरतलब है कि अगस्त के मध्य में भारतीय एजेंसियों ने इंग्लैंड की एजेंसियों को अगाह कर दिया था कि नीरव मोदी को लंदन में देखा गया है. इसके बाद भारत की तरफ से सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के दस्तावेज इंग्लैंड सरकार को सौंप दिए थे.
नीरव मोदी भारत में 13,000 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का प्रमुख आरोपी है, वहीं मामले में नीरव के कुछ करीबी और रिश्तदार मेहुल चोकसी ने फर्जी तरीके से बैंकिंग साधनों का इस्तेमाल करते हुए पंजाब नेशनल बैंक को नुकसान पहुंचाने का काम किया.
राहुल मिश्र