केरल के कोझिकोड़ में माओवाद के समर्थन वाले पर्चे बांटने के आरोप में छात्रों के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी. इस बात की जानकारी अधिकारिक सूत्रों ने दी. एनआईए के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हमने बुधवार को फिर से मामला दर्ज किया और आने वाले दिनों में जांच की कमान संभालेंगे.'
केरल उच्च न्यायालय ने 27 नवंबर को सत्तारूढ़ माकपा के दो छात्र कार्यकर्ताओं टी. फजल (24) और ए. सुहैब (20) की जमानत याचिकार खारिज कर दी थी. इन दोनों को गैरकानूनी गतिविधियां निरोध कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया. अदालत ने पुलिस की ओर से सौंपे गए उन साक्ष्यों स्वीकार कर लिया है जिसमें यह साबित करने का प्रयास किया गया है कि गिरफ्तार छात्रों के संबंध माओवादियों के साथ हैं.
इसी आधार पर दोनों की जमानत याचिका खारिज की गई. पत्रकारिता और कानून के छात्र तथा माकपा के छात्र कार्यकर्ता फजल और सुहैब को दो नवंबर को कोझिकोड से गिरफ्तार किया गया. दोनों फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.
aajtak.in