कश्मीर को अशांत करने के पीछे कौन? गृह मंत्रालय ने NIA को जांच का जिम्मा सौंपा

जम्मू कश्मीर में हिंसा के पीछे किस तरीके की फंडिंग हो रही थी इन तमाम चीजों की जांच करने के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से अब NIA को जांच सौंपा गया है.

Advertisement
हवाला के जरिए कश्मीर पहुंचा पैसा हवाला के जरिए कश्मीर पहुंचा पैसा

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

जम्मू कश्मीर में हिंसा के पीछे किस तरीके की फंडिंग हो रही थी इन तमाम चीजों की जांच करने के लिए गृह मंत्रालय की तरफ से अब NIA को जांच सौंपा गया है. एनआईए ने इस पूरे मामले में प्रारंभिक जांच दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है.

हवाला के जरिए कश्मीर पहुंचा पैसा
खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में करीब 50 से 60 करोड़ रुपए घाटी में फैली हिंसा को भड़काने के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की तरफ से हवाला के जरिए आए. जांच एजेंसी NIA की माने तो पैसे का इस्तेमाल घाटी में हिंसा फैलाने के लिए किया जा रहा है. सूत्र यह बताते हैं कि हाल के दिनों में एनआईए को यह जानकारी मिली है कि कुछ ऐसे अकाउंट हैं जिनमें पैसा किसी न किसी रूप में आया है और इसका प्रयोग जम्मू-कश्मीर में फैली हिंसा के लिए किया गया है.

Advertisement

साजिश के पीछे ISI का हाथ
जानकारी के मुताबिक इस फंडिंग पीछे आईएसआई के हाथ माना जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक कुछ अलगाववादी नेताओं को भी पैसा मिला है, हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगे एक युवा ने कश्मीर घाटी में यह बताया था कि अलगाववादी नेता उनको पत्थर फेंकने के लिए उन को 500 से 1000 रुपए देते हैं.

कई बैंक खाते NIA के रडार पर
एनआईए के आईजी संजीव कुमार ने बताया कि तकनीकी सूचनाओं के आधार पर जुटाई गई जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में जम्मू-कश्मीर में कुछ लोगों के बैंक खातों से बड़ी संख्या में पैसों का लेन-देन किया गया. एजेंसी के अनुसार पैसों के लेन-देन में काफी सावधानी बरती गई है. एक अकाउंट में एक बार में एक लाख से ज्यादा पैसे ट्रांसफर नहीं किए गए हैं. आरबीआई के अनुसार अगर किसी अकाउंट में एक बार में 10 लाख रुपये से अधिक का ट्रांसफर होता है तो उसपर नजर रखी जाती है.

Advertisement

जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी
एजेंसी की मानें तो इसमें कुछ कश्मीरी व्यवसायियों की भी भूमिका की जांच की जा रही है. एनआईए ने बताया कि धन का इस्तेमाल करने वालों की जानकारी जुटाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है, इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी जाएगी. एनआईए आईजी ने बताया कि कहां से पैसा आ रहा है और उपयोगकर्ता कौन हैं उसका विस्तृत ब्योरा गृह मंत्रालय को दिया जाएगा. गौरतलब है कि बुरहान वानी की मौत के बाद लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी के कश्मीर में पकड़े जाने के बाद कश्मीर में सुरक्षा एजेंसिया चौकस हो गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement