दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र नेता उमर खालिद पर हमले की कोशिश करने वाले शख्स का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वहीं बीजेपी सूत्रों की माने तो 2019 में लोकसभा के साथ एक दर्जन राज्यों के विधानसभा चुनाव कराकर 'एक देश एक चुनाव' की दिशा में एक बड़ा उदाहरण पेश कर सकती है. पढ़ें मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
उमर खालिद पर हमले के केस में मिले अहम सुराग, CCTV में दिखा संदिग्ध
दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र नेता उमर खालिद पर हमले की कोशिश करने वाले शख्स का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से एक तस्वीर जारी की है, जिसमें यह शख्स कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पास विट्टलभाई मार्ग पर भागता दिखाई दे रहा है. आरोप है कि उमर खालिद पर सोमवार को दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति ने पिस्तौल से हमला करने की कोशिश की थी.
2019 में लोकसभा चुनाव के साथ 11 राज्यों में चुनाव करा सकती है मोदी सरकार
'एक देश एक चुनाव' के तहत लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ कराने में भले ही मोदी सरकार और चुनाव आयोग के सामने संवैधानिक दिक्कतें हों, लेकिन बीजेपी सूत्रों की माने तो 2019 में लोकसभा के साथ एक दर्जन राज्यों के विधानसभा चुनाव कराकर 'एक देश एक चुनाव' की दिशा में एक बड़ा उदाहरण पेश कर सकती है. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक इसके लिए किसी तरह के संविधान संशोधन या चुनावी नियमों में कोई बड़ा संशोधन करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में आतंकी हमले की फिराक में जैश, खुफिया अलर्ट जारी
दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है. इस बीच राजधानी में आतंकी हमले का अलर्ट जारी हुआ है. सूत्रों के मुताबिक जैश के आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली में किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद (JeM) ने जम्मू कश्मीर के रास्ते 4 आतंकियों को जुलाई में दिल्ली भेजा है.
BJP के SC/ST दांव से बेचैन सवर्ण-OBC कैडर, कैसे साधेगा वोटबैंक?
दलितों की नाराजगी दूर करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार SC/ST एक्ट को मूल स्वरूप में बहाल करने के लिए संशोधन विधेयक लाई और उसे पास कराया. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट में SC/ST कर्मचारियों को प्रमोशन में रिजर्वेशन दिए जाने के पक्ष में सरकार खड़ी है. मोदी सरकार की दलितों पर खासी मेहरबानी से बीजेपी का मूल वोटबैंक (सवर्ण) बेचैन नजर आ रहा है.
उम्रकैद की सजा काट रहे डॉन अरुण गवली ने 'गांधीवाद परीक्षा' में किया टॉप
अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली ने नागपुर के सेंट्रल जेल में ली गई गांधी विचारधारा की परीक्षा में टॉप किया है. 1 अक्टूबर को गांधी विचारधारा पर आधारित परीक्षा में गवली ने 80 में से 74 नंबर हासिल किए हैं. इस परीक्षा में 160 कैदियों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि अरुण गवली वर्तमान में जेल उम्रकैद की सजा काट रहा है.
परमीता शर्मा