NewsWrap: इमरजेंसी को PM ने बताया 'काला दौर', पढ़ें बड़ी खबरें

26 जून 1975 की सुबह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रेडियो पर आपातकाल की घोषणा की. इंदिरा के इस ऐलान से पूरा देश चौकन्ना रह गया था. बीजेपी आपातकाल की घोषणा वाले उस दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल के उस दौर को 'डार्क पीरियड' बताया है. पढ़ें- मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
इंदिरा गांधी इंदिरा गांधी

परमीता शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

26 जून 1975 की सुबह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रेडियो पर आपातकाल की घोषणा की थी. इंदिरा के इस ऐलान से पूरा देश चौकन्ना रह गया था. बीजेपी आपातकाल की घोषणा वाले उस दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल के उस दौर को 'डार्क पीरियड' बताया है. पढ़ें- मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement

..26 जून 1975 की वो सुबह जब इंदिरा ने रेडियो पर की थी इमरजेंसी की घोषणा

26 जून 1975 की सुबह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने रेडियो पर आपातकाल की घोषणा की. इंदिरा के इस ऐलान से पूरा देश चौकन्ना रह गया था. आपातकाल को 43 साल हो गए हैं इसे भारतीय लोकतंत्र के काले दिनों में से एक बताया जाता है. 25 जून 1975 की आधी रात को आपातकाल की घोषणा की गई, जो 21 मार्च 1977 तक लगी रही.

आपातकाल के दौरान समय पर चलने लगी थीं ट्रेनें, रुक गई थी कालाबाजारी!

देश से इमरजेंसी हटाए जाने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिया गांधी ने एक अमेरिकी लेखक को इंटरव्यू देते हुए कहा कि इमरजेंसी के दौरान देश में विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ा इजाफा हुआ, सरकारी कंपनियों की भूमिका खत्म होने की शुरुआत हुई, औद्योगिक उत्पादन में बड़ा इजाफा दर्ज हुआ, महंगाई पर लगाम लगी और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगी.

Advertisement

आर्थिक आंकड़ों में देखें, इमरजेंसी में नोटबंदी का उल्टा हुआ था

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 25 जून 1975 को पूरे देश में इंटरनल इमरजेंसी का ऐलान किया. इस फैसले के पीछे इंदिरा गांधी ने बतौर प्रधानमंत्री कुछ दलीलें देश के सामने रखी. इसके बावजूद इतिहास के पन्नों में इस फैसले को काले अक्षरों में दर्ज करने की कवायद हुई हालांकि इतिहासकार यह भी दावा करते हैं कि इस एक फैसले से इंदिरा की सख्त फैसला लेने की छवि देश के सामने आई और राजनीतिक विरोधियों ने उनकी तुलना जर्मनी के पूर्व तानाशाह हिटलर तक से की.

इमरजेंसी को PM मोदी ने बताया 'काला दौर', कहा- लोग ही नहीं, विचारों को भी बंधक बनाया गया

आपातकाल के 43 साल बाद भी कांग्रेस का यह दाग धुला नहीं है. विपक्ष आज भी इंदिरा गांधी के उस फैसले को मुद्दा बना रहा है. सत्ताधारी बीजेपी आपातकाल की घोषणा वाले उस दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपातकाल के उस दौर को 'डार्क पीरियड' बताया है. पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर 1975 के उस वक्त की आलोचना की.

अमरनाथ यात्रा के लिए अभेद्य सुरक्षा, NSG की तैनाती समेत ये हैं 16 अहम बातें

Advertisement

आतंकी खतरे के बीच अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू कश्मीर में तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस साल की अमरनाथ यात्रा पिछले साल की अमरनाथ यात्रा से सुरक्षा के लिहाज से काफी अलग होगी क्या है. इस बार अमरनाथ यात्रा से जुड़ी हुई तैयारियां उस पर नजर डालते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement