2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्ष को बड़ा झटका लग सकता है. विपक्षी पार्टियों में सबसे बड़े नेताओं में से एक एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने महागठबंधन और तीसरे मोर्चे को लेकर बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि ये सब 2019 चुनाव से पहले व्यवहारिक नहीं लगता है. शरद पवार के बयान पर शिवसेना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, और विपक्षी पार्टियों को उनसे सावधान रहने की जरूरत है. पढ़ें सोमवार सुबह की 5 अहम खबरें.
1. पवार बोले- तीसरा मोर्चा व्यवहारिक नहीं, शिवसेना ने कहा- BJP की भाषा बोल रहे 'गुरुजी'
सोमवार को शिवसेना ने सामना में लिखा कि विरोधियों को शरद पवार से सावधान रहना होगा, क्योंकि बीजेपी शरद पवार की जुबानी अपनी भाषा बुलवा रही है. सामना में लिखा कि शरद पवार बोल रहे हैं कि तीसरा मोर्चा असंभव है यही बात बीजेपी भी करती है. सामना में लिखा है कि तो क्या शरद पवार (गुरुजी) की जुबानी बीजेपी (मोदी) कुछ कहना चाह रहे हैं. उन्होंने लिखा कि पवार जैसे नेता विरोध में हैं या भी नहीं ये देखना होगा. यानी अगर नेतृत्व उनके पास नहीं रहेगा तो तीसरा मोर्चा प्रैक्टिकल नहीं होगा.
2. बुराड़ी केस: रजिस्टर में लिखा था- आंख बंद करने, हाथ बांधकर लटकने से मिलेगा मोक्ष
दिल्ली पुलिस को बुराड़ी इलाके के जिस घर में 11 शव मिले, वहां से कुछ लिखित दस्तावेज मिले हैं. इन दस्तावेजों से इस केस में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. दस्तावेजों में बाकायदा पूरे परिवार की मौत की पटकथा लिखी हुई है. घर की छानबीन में पुलिस को ऐसे दो रजिस्टर बरामद हुए हैं, जिनमें ये हैरान करने वाली जानकारी लिखी हुई है. रजिस्टर में जैसे-जैसे लिखा हुआ है, ठीक उसी हालत में 10 शव घर के अंदर लटके मिले हैं, जबकि ग्यारहवां शव दूसरे कमरे में पड़ा मिला है.
3. अब महाराष्ट्र में हुई मॉब लिंचिंग, बच्चा चोर समझकर 5 लोगों की पीट-पीटकर हत्या
महाराष्ट्र के धुले जिले में बच्चा चोरी करने वाला गैंग समझकर कुछ लोगों ने 5 लोगों को जमकर पीट दिया. लोगों द्वारा लहूलुहान कर दिए जाने के बाद पांचों की मौत हो गई. धुले जिले की पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है. गांव में फैले तनाव के मद्देनजर सामाजिक संगठन के लोगों को साथ लेकर माहौल को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में 15 लोगों को हिरासत में लिया है.
4.FIFA: पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया की फतह, डेनमार्क को 3-2 से मात
रूस में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप में रविवार का दिन काफी रोमांचक रहा. पहले स्पेन और रूस के बीच मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट तक पहुंचा, जिसमें मेजबान टीम को कामयाबी मिली. उसके बाद देर रात खेले गए मैच में क्रोएशिया ने पेनाल्टी शूटआउट में डेनमार्क को परास्त कर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की.
5.यूपी में राम के बाद अब लक्ष्मण पर संग्राम, मूर्ति को लेकर लखनऊ में विवाद
लखनऊ में टीले वाली मस्जिद के पास भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. मान्यताओं के मुताबिक लखनऊ को लक्ष्मण की नगरी माना जाता है और यहां पुरातात्विक रूप से लक्ष्मण के टीले का एक जिक्र भी है. 27 जून को बीजेपी के 2 पार्षदों रजनीश गुप्ता और रामकृष्ण यादव ने लखनऊ नगर निगम को एक प्रस्ताव दिया, जिसमें टीले वाली मस्जिद के पास नगर निगम की जमीन पर लक्ष्मण की मूर्ति लगाने की मांग रखी गई. इस प्रस्ताव पर सहमति बन चुकी है लेकिन प्रस्ताव नगर निगम में अभी पास नहीं हुआ है और न ही इसपर कोई आखिरी मुहर लगी है.
वरुण शैलेश