NewsWrap: राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस में आज से SC में सुनवाई शुरू, पढ़ें, 5 बड़ी खबरें

खबरों के लिहाज से आज सभी की नजर देश की अदालतों पर रहेगी. सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस की अहम सुनवाई शुरू होने जा रही है तो सीबीआई मामले में राकेश अस्थाना की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. वहीं इंडोनेशिया में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. इस विमान में 188 लोग सवार थे, हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

खबरों के लिहाज से आज सभी की नजर देश की अदालतों पर रहेगी. सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस की अहम सुनवाई शुरू होने जा रही है तो सीबीआई मामले में राकेश अस्थाना की अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा. वहीं इंडोनेशिया में एक बड़ा विमान हादसा हो गया है. इस विमान में 188 लोग सवार थे, हालांकि अभी इसके बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. अयोध्या पर फाइनल काउंटडाउन, राम मंदिर-बाबरी मस्जिद केस की आज SC में सुनवाई

देश में राम मंदिर निर्माण के पर चल रही बहस के बीच आज से सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर अहम सुनवाई शुरू होनी है. राम मंदिर-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद पर अब फाइनल काउंटडाउन शुरू हो रहा है, जिसपर पूरे देश की नजर है. आज से शुरू हो रही सुनवाई विवादित भूमि को तीन भागों में बांटने वाले 2010 के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दायर याचिकाओं पर है.

2. इंडोनेशिया: उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही विमान क्रैश

इंडोनेशिया के जकार्ता में सोमवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ. यहां लॉयन एयर का विमान जकार्ता से उड़ान भरने के 13 मिनट बाद ही क्रैश हो गया. सोमवार सुबह जब विमान ने उड़ान भरी, तो जल्द ही इसका संपर्क टूट गया. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. अब समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने इंडोनेशिया के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि विमान क्रैश हो गया है. हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.

Advertisement

3. CBI मामला: अस्थाना की याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई आज

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में चल रहा घमासान अब कोर्ट में लड़ा जा रहा है. आज सीबीआई से जुड़े मामलों की तीन कोर्ट में सुनवाई होगी. छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की याचिका पर आज दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. अस्थाना ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर बिल्कुल गलत है. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 29 अक्टूबर तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.

4. जापान में भारतीयों के बीच बोले मोदी- दुनिया ने मोदीनॉमिक्स का सम्मान किया

दो दिवसीय दौरे पर जापान गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें यहां पहुंचकर आत्मीयता का अनुभव होता है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत इस समय बड़े बदलाव के दौर से गुजर रहा है. जिसके चलते दुनिया में भारत को लेकर उत्सुकता है. साथ ही अब देश में दुनिया को भारत के चश्मे से देखने का काम चल रहा है.

5. MP के इस इलाके में BJP को पछाड़े बिना कांग्रेस के सत्ता का वनवास नहीं होगा खत्म

मध्य प्रदेश के दिल में बसे मालवा और मध्य क्षेत्र के पास राज्य के सत्ता की चाबी है. इस क्षेत्र को जीते बिना सत्ता के सिंहासन तक नहीं पहुंचा जा सकता है. यही वजह है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश में 15 साल के सत्ता के वनवास को खत्म करने के लिए मालवा क्षेत्र में चुनावी बिगुल फूंकेंगे. राहुल गांधी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ इलाके दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement