राजघाट पर राहुल गांधी का अनशन आज, दिल्ली समेत कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, कॉमनवेल्थ गेम में भारत की झोली में एक और गोल्ड और सामने आई चीनी घुसपैठ की रिपोर्ट. पढ़ें सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें एकसाथ.
1. पैंगोंग झील के पास तनाव, 6 किमी तक अंदर घुसे चीनी सैनिक
खुफिया रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि चीनी सैनिक लद्दाख में पैंगोंग झील के पास भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर अंदर तक घुस आए. चीन ने लद्दाख सेक्टर में इस साल मार्च महीने में सबसे ज्यादा घुसपैठ की कोशिश की है. चीन ने पिछले एक महीने में 20 बार भारत-चीन सरहद पर घुसपैठ किया.
2. केंद्र के खिलाफ राजघाट पर राहुल का अनशन आज
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र सरकार की ‘नाकामी’ और संसद की कार्यवाही ठप होने के खिलाफ अपनी पार्टी के राष्ट्रव्यापी ‘अनशन’ के तहत आज राजघाट पर प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी सरकार के खिलाफ और देश में सांप्रदायिक सौहार्द व शांति को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्य और जिला मुख्यालयों में एकदिवसीय अनशन करेंगे.
3. CWG: शूटर जीतू राय ने भारत को दिलाया 8वां गोल्ड
21वें कॉमनवेल्थ खेलों के पांचवें दिन पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय ने गोल्ड मेडल जीता. इसी स्पर्धा में भारत के ओम मिथरवाल को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. फाइनल मुकाबले में जीतू ने 235.1 अंक हासिल किए, जबकि मिथरवाल को 214.3 अंक मिले.
4. उत्तर-पश्चिम भारत में बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बादलों की उमड़-घुमड़ के बीच हल्की बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है. इसी के साथ हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मौसम के पूर्व अनुमान के मुताबिक इस तरह का मौसम 10 अप्रैल की रात तक बना रहेगा.
5. IPL-11: RCB के खिलाफ KKR की धमाकेदार जीत
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर IPL सीजन 11 में अपना विजयी आगाज किया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 176 रन बनाए और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट दिया. KKR ने 18.5 ओवर में ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज कर ली.
सुरभि गुप्ता