NewsWrap: पंजाब में दिखे ड्रोन, पढ़ें गुरुवार सुबह की बड़ी खबरें

पंजाब के आसमान पर एक बार फिर साजिश का ड्रोन उड़ा. भारत-पाकिस्तान सीमा के पास दो बार ड्रोन देखे गए हैं, स्थानीय लोगों ने ड्रोन के क्रैश होने का दावा किया है. पूरे इलाके में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. एक साथ पढ़िए गुरुवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement
स्थानीय लोगों ने किया ड्रोन के क्रैश होने का दावा (प्रतीकात्मक तस्वीर) स्थानीय लोगों ने किया ड्रोन के क्रैश होने का दावा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

1- पंजाब में फिर देखे गए 2 पाकिस्तानी ड्रोन, स्थानीय लोगों ने क्रैश होने का दावा किया

पंजाब के फिरोजपुर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन दिखे हैं. झुंझारा हजारा सिंह वाला के सीमावर्ती गांव में ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह दो ड्रोन देखे गए. स्थानीय लोगों के अनुसार ड्रोन गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए है. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस ड्रोन की तलाश कर रही है. बीते कुछ दिनों में कई बार पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं.

Advertisement

2- 4 लाख दीये, 72 घंटे, 10 हजार मंदिर, 5000 वॉलंटियर्स, ऐसी है अयोध्या की योगी दिवाली

अयोध्या इस बार दीपावली पर ज्यादा जगमग होगी. सिर्फ राम की पैड़ी पर दीये नहीं जलेंगे बल्कि पूरी रामनगरी में तीन दिन तक हर घर में जलेंगे दीये. यानी 24, 25 और 26 अक्टूबर को अयोध्या को रौशन करने के लिए प्रशासन और लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार गुप्तारघाट, भरतकुंड समेत अयोध्या के 13 प्रमुख मंदिरों में तीन दिनों तक हर दिन 5001 दीये जलेंगे. इसके अलावा अयोध्या के सभी 10 हजार मंदिरों और घरों में भी दीये जलाए जाएंगे.

3- मंगलयान-2 की तैयारी शुरूः ISRO दुनिया से फिर कहेगा...कॉपी दैट

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो (Indian Space Research Organisation - ISRO) 2 से 3 साल के अंदर फिर पूरी दुनिया के सामने अपने हुनर का लोहा मनवाएगा. पूरी दुनिया से कहेगा...कॉपी दैट और दुनिया इसे मानेगी भी. इसरो ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है कि 2022 या 2023 में वह भारत का सबसे बेहतरीन अंतरिक्ष मिशन दोबारा भेजने की तैयारी कर रहा है. इस मिशन का नाम होगा - मार्स ऑर्बिटर मिशन-2 (MOM-2). नाम से तो लग रहा है कि इस बार भी मार्स के चारों तरफ चक्कर लगाने वाला ऑर्बिटर भेजा जाएगा. लेकिन कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि मंगलयान पर लैंडर-रोवर भी भेजा जा सकता है.

Advertisement

4- शादी से इनकार पर नाबालिग लड़की को जिंदा जलाया, खुद भी दी जान

केरल में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाए जाने की वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना कोच्चि के कोक्कानड में हुई. जहां गुरुवार तड़के एक नाबालिग लड़की को जिंदा जला कर मार डाला गया. पुलिस के मुताबिक 17 साल की एक लड़की देविका को उसके दूर के रिश्तेदार मिधुन (26) ने आग के हवाले कर दिया.

5-यूं ही महाबलीपुरम में जिनपिंग से नहीं मिल रहे मोदी, 1700 साल पुराना है इतिहास!

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग 11-12 अक्टूबर को भारत यात्रा पर आ रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच होने वाली ये मुलाकात इन्फॉर्मल समिट होगी, जिसमें को निश्चित एजेंडा नहीं होगा. दोनों नेता इस बार तमिलनाडु के महाबलीपुरम में मिलने जा रहे हैं, जहां वह कई मंदिरों का दौरा करेंगे और दोनों देशों के बीच मसलों पर बात भी करेंगे. प्रधानमंत्री का इस मुलाकात के लिए महाबलीपुरम को चुनना कोई इत्तेफाक नहीं है, बल्कि इस शहर का चीन से 1700 साल पुराना इतिहास रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement