1. किराया वसूलने पर बढ़ा विवाद तो आई मोदी सरकार की सफाई- ये बात कभी नहीं हुई
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घोषित लॉकडाउन में फंसे लोगों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से किराया वसूले जाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है, और अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सफाई दी गई है कि भारत सरकार द्वारा कभी भी श्रमिकों से ट्रेन किराया वसूलने की बात नहीं की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ अपनी रोजाना की साझा पीसी में कहा कि राज्यों के अनुरोध पर फंसे हुए लोगों की आवाजाही के लिए विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई है. भारत सरकार की ओर से कभी भी श्रमिकों से ट्रेन किराया वसूलने की बात नहीं की गई है.
2. यूपी के निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी बिजनौर में 7 समर्थकों के साथ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के चर्चित निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी को पुलिस ने उनके 7 समर्थकों समेत गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी बिजनौर जिले में की गई. उनके खिलाफ पुलिस ने महामारी एक्ट समेत आईपीसी की कई धाराओं के तहत कार्रवाई की है. दरअसल, ये गिरफ्तारी उनकी उत्तराखंड यात्रा से उठे विवाद के बाद हुई है. आपको बता दें कि विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ उत्तराखंड के टिहरी जिले में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का आरोप है.
3. हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, CRPF के तीन जवान शहीद
जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा में एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में सीआरपीएफ के 3 जवान शहीद हो गए हैं. सुरक्षा बलों ने इस दौरान एक आतंकी को भी मार गिराया है. इससे पहले रविवार को भी हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें कर्नल, मेजर और 3 जवान शहीद हो गए थे. वहीं सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को भी ढेर किया था.
4. नोएडा में कोरोना वायरस से पहली मौत, गाजियाबाद के मरीज ने तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई है. गाजियाबाद के रहने वाले एक मरीज ने सेक्टर-137 स्थित एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक गाजियाबाद के खोडा का रहने वाला था. नोएडा प्रशासन ने मामले की जानकारी गाजियाबाद प्रशासन को दे दी है. नोएडा में सोमवार को कोरोना वायरस के 12 नए मामले भी सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर मरीजों की संख्या 179 हो गई है.
5. कर्मचारियों को अप्रैल की सैलरी नहीं देगी GoAir, एयरलाइंस ने कहा- नहीं मिल रही कोई मदद
देश में कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से एयरलाइंस की हालत खराब है. 25 मार्च से ही फ्लाइट्स कैंसिल हैं, जिसके कारण एयरलाइन की कमाई बंद है, जबकि कंपनियों पर बोझ पड़ रहा है. जिसकी वजह से गोएयर ने कर्मचारियों की सैलरी काटने का फैसला किया है. गोएयर के कर्मचारियों को अप्रैल की सैलरी नहीं मिलेगी. एयरलाइंस की ओर से कहा गया कि लॉकडाउन का दूसरा महीना चल रहा है. आशा है कि आप सभी सुरक्षित और स्वस्थ होने के साथ परिस्थितियों को अच्छे से समझ रहे हैं.
aajtak.in