NewsWrap: यौन शोषण के आरोपों के चलते एमजे अकबर ने दिया इस्तीफा, पढ़ें- 5 खबरें

#MeToo के लपेटे में आए एमजे अकबर ने विदेश राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके ऊपर अब तक 20 महिला पत्रकारों ने #MeToo अभियान के तहत आरोप लगाए हैं. वहीं महिला पत्रकारों ने इसपर खुशी जताई है.

Advertisement
एमजे अकबर (फाइल फोटो) एमजे अकबर (फाइल फोटो)

परमीता शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

#MeToo के लपेटे में आए एमजे अकबर ने विदेश राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके ऊपर अब तक 20 महिला पत्रकारों ने #MeToo अभियान के तहत आरोप लगाए हैं. वहीं महिला पत्रकारों ने इसपर खुशी जताई है.

#MeToo की भेंट चढ़े मोदी के मंत्री एमजे अकबर, विदेश राज्यमंत्री पद से इस्तीफा

#MeToo के लपेटे में आए एमजे अकबर ने विदेश राज्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके ऊपर अब तक 20 महिला पत्रकारों ने #MeToo अभियान के तहत आरोप लगाए हैं. अकबर पर पहला आरोप वरिष्ठ पत्रकार प्रिया रमानी ने लगाया था, जिसमें उन्होंने एक होटल के कमरे में इंटरव्यू के दौरान की अपनी कहानी बयां की थी.

Advertisement

#MeToo: 'अष्टमी पर दानव का वध', अकबर के इस्तीफे पर बोलीं पीड़ित पत्रकार

#MeToo कैंपेन में देश और दुनिया से 20 महिला पत्रकारों के आरोप का सामना कर रहे विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए जहां अकबर ने दावा किया कि इन आरोपों के खिलाफ वह कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. इस्तीफे की खबर के बाद सोशल मीडिया के जरिए एक-एक कर अकबर पर आरोप लगाने वाली महिला पत्रकारों ने खुशी का इजहार करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है.

खुल गए सबरीमाला के कपाट, मंदिर के आसपास धारा 144 लागू

केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला मंदिर के कपाट आज खुल गए हैं.  मंदिर आज रात 10:30 तक खुला रहेगा. वहीं मंदिर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर में महिलाओं की एंट्री पर लगे बैन को हटा दिया था, जिसपर विवाद हो रहा है. मंदिर से जुड़े लोग और स्वामी अयप्पा के अनुयायी इस फैसले को उनकी आस्था के खिलाफ बता रहे हैं.

Advertisement

माया के बंगले में घुसते ही शिवपाल बोले- अखिलेश की हैसियत पता चलेगी

सपा से बगावत कर समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव बुधवार को अपने नए सरकारी बंगले में गृह प्रवेश किया. इस बंगले में शिवपाल से पहले मायावती रहती थीं. बुधवार को गृहप्रवेश के दौरान शिवपाल ने भतीजे अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. शिवपाल ने आजतक से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव से कहीं ज्यादा योगदान समाजवादी पार्टी को बनाने में मेरा है. हम ही समाजवादी पार्टी हैं और हम सेकुलर भी हैं.     

तकनीक से घटेंगे या बढ़ेंगे रोजगार?, PM मोदी से बिल्कुल उलट है स्पीकर सुमित्रा महाजन की राय!

देश में घटते रोजगार पर बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई तकनीक से रोजगार बढ़ने का दावा कर रहे हैं. तो वहीं लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा है कि तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की वजह से नौकरियों में कमी एक अहम चुनौती है, जिस पर चर्चा होनी चाहिए और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसका निदान ढूंढना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement