मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है, आज भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश में बीजेपी ओबीसी वर्ग के अलग-अलग जातियों को जोड़ने के लिए सम्मेलन कर रही है. पढ़ें- मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
MP में आज BJP का महाकुंभ, जुटेंगे 10 लाख कार्यकर्ता, मोदी-शाह फूकेंगे चुनावी बिगुल
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है. राज्य में भारतीय जनता पार्टी की यात्रा पहले से ही निकल रही है और आज भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. भोपाल के जम्बूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. आयोजन के दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक समागम होने का दावा किया जा रहा है.
बीजेपी की राह पर समाजवादी पार्टी, आज से ओबीसी सम्मेलन
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ओबीसी वर्ग के अलग-अलग जातियों को जोड़ने के लिए सम्मेलन कर रही है. बीजेपी के इस जातीय सम्मेलन के जवाब में समाजवादी पार्टी भी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन करने जा रही है. इसकी शुरुआत मंगलवार से अमेठी से हो रही है. इसके बाद लगातार हर दिन किसी न किसी एक जिले में यह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.
राफेल की पड़ताल में पेरिस पहुंचा आजतक, मीडियापार्ट का दावा- ओलांद पलटे तो देंगे सबूत
राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के इंटरव्यू से देश में राजनीति गरमा गई है. ओलांद के बयान ने कांग्रेस को मोदी सरकार की पुरजोर तरीके से आलोचना करने का एक बड़ा मौका दिया है. जिसके बाद से ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूरी पार्टी केंद्र सरकार से जवाब मांग रही है. इस बीच ओलांद का इंटरव्यू छापने वाले फ्रांस के मीडिया हाउस 'Mediapart' ने आजतक से बातचीत की है, जिसमें उसके संपादक एड्वी प्लेनल और इंटरव्यू करने वाले पत्रकार एंटन रुगट ने स्पष्ट कहा है कि वह अपने स्टैंड पर पूरी तरह कायम हैं.
बारिश और तबाही से थर्राया उत्तर भारत, पंजाब में सभी स्कूल बंद, अगले 24 घंटे अहम
लगातार बारिश से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन के कारण जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में सोमवार को कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. भारी बारिश के मद्देनजर पंजाब में 'रेड अलर्ट' जारी किया गया है. साथ ही उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश से मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
सुषमा से बोले ट्रंप, 'इंडिया से प्यार करता हूं, मेरे दोस्त PM मोदी को मेरा सलाम कहना'
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे का हाल-चाल पूछा. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मादक पदार्थों के प्रतिरोध पर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर ट्रंप के मंच से उतरने पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को गले लगाया और राष्ट्रपति ट्रंप से उन्हें मिलाया.
परमीता शर्मा