NEWSWRAP: पुलवामा एनकाउंटर में 4 जैश आतंकी ढेर, पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के द्वारा आतंकियों को नेस्तनाबूद करने का सिलसिला जारी है. गुरुवार देर रात पुलवामा में शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर अपनी संसदीय सीट केरल के वायनाड पहुंचेंगे. लोकसभा चुनावों में मिली जीत के बाद पहली बार राहुल अपने संसदीय क्षेत्र में जनता से रूबरू होंगे. पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें--

Advertisement
पुलवामा में एनकाउंटर की तस्वीर (फोटो क्रेडिट: मोहम्मद इकबाल) पुलवामा में एनकाउंटर की तस्वीर (फोटो क्रेडिट: मोहम्मद इकबाल)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के द्वारा आतंकियों को नेस्तनाबूद करने का सिलसिला जारी है. गुरुवार देर रात पुलवामा में शुरू हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया है. इन 4 आतंकियों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के 2 SPO भी शामिल हैं, जो गुरुवार शाम सर्विस राइफल लेकर फरार हो गए थे. बताया जा रहा है कि ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं. पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें--

Advertisement

1- पुलवामा में सुरक्षाबलों ने ढेर किए 4 जैश आतंकी, टेररिस्ट बने 2 SPO का भी सफाया

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इंडिया टुडे से बात करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर किया है, इसमें दो SPO भी शामिल हैं. ये SPO गुरुवार को हथियार के साथ फरार हुए थे.

2- अमेठी में हार के बाद वायनाड में पहली बार पब्लिक के सामने होंगे राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर अपनी संसदीय सीट केरल के वायनाड पहुंचेंगे. लोकसभा चुनावों में मिली जीत के बाद पहली बार राहुल अपने संसदीय क्षेत्र में जनता से रूबरू होंगे. यहां वह मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष के वायनाड कार्यालय ने ट्वीट कर राहुल के दौरे की जानकारी दी थी.

3- भारत में खाना यानी मौत का निवाला...हर साल 15 लाख लोगों की जाती है जान

Advertisement

सुरेश कुमार गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करते हैं. उनकी पत्नी सीमा एक बुटीक चलाती हैं. शाम को दोनों घर पहुंचे तो थके हुए थे. दोनों ने कहीं से चावल, पनीर और चिकन ऑर्डर किया. अगली सुबह दोनों अपने-अपने काम पर जाने के बजाय डॉक्टर के पास पहुंचे. क्योंकि उन्हें फूड पॉयजनिंग की शिकायत थी. पूरे देश में हर साल हजारों लोग फूड पॉयजनिंग के शिकार होते हैं या मर जाते हैं. ऐसा आपके साथ भी हो सकता है.

4- कई रिकॉर्ड्स तोड़ने के बाद भी सलमान की भारत इन फिल्मों के रिकॉर्ड्स नहीं छू पाई

सलमान खान की भारत पहले दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ने में कामयाब रही. ये फिल्म सलमान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है. 42.3 करोड़ की कमाई के साथ ही भारत ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े लेकिन इसके बावजूद कुछ फिल्में रहीं जिनको सलमान भी पछाड़ने में कामयाब नहीं हो पाए. सलमान खान की भारत, देश भर में 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है और विदेशों में 1300 स्क्रीन्स पर. यानि दुनिया भर में ये फिल्म 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है. जानिए उन फिल्मों के बारे में जो ओपनिंग डे पर सलमान की फिल्म से ज्यादा कमाई करने में सफल साबित हुईं.

Advertisement

5- ध्वस्त हो चुकी है खान त्रिमूर्ति, ऐसे कायम है सुल्तान सलमान का जलवा

शाहरुख खान पिछले कुछ समय से इम्तियाज अली और आनंद एल राय जैसे नए डायरेक्टर्स के साथ काम करते नज़र आए हैं. अब खबरें हैं कि वे राजकुमार हिरानी के साथ एक नए प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वही हिरानी जिन्होंने एक अदद सुपरहिट को तरसते रणबीर कपूर को भी संजू के रूप में 300 करोड़ की फिल्म दिलाई थी. इम्तियाज और आनंद एल राय के साथ आई शाहरूख की दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं. वहीं आमिर खान भी एक पल शिखर पर होते हैं दूजे पल अपने फैंस से अपनी फिल्म के लिए माफी मांगते दिखते हैं. दंगल के साथ रिकॉर्ड़ तोड़ कमाई करने वाले आमिर खान फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की स्क्रिप्ट पर निराशा जताई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement