NewsWrap: देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 2100 के पार, पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें

देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 62939 पहुंच गई है. जिसमें से 2109 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 19358 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 3,277 नए मामले सामने आए जबकि 128 मौतों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा कोरोना मरीज इलाज के बाद 1511 ठीक हुए हैं. पढ़ें रविवार सुबह की बड़ी खबरें.

Advertisement
देश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI) देश में बढ़ी कोरोना मरीजों की संख्या (प्रतीकात्मक तस्वीर- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

1- मैन्युफैक्चरिंग से मजदूरों तक, लॉकडाउन के बाद खुलने वाली फैक्ट्रियों के लिए ये हैं दिशा-निर्देश

लॉकडाउन के बाद ढील के दौरान देश में दो तीन फैक्ट्रियों/औद्योगिक प्लांट में हुए हादसे के बाद इन औद्योगिक इकाइयों की सुरक्षा के लिए केंद्र की ओर से विस्तार से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. वैसी औद्योगिक इकाइयों जो खतरे की कैटेगरी में आती हैं उसे लेकर सरकार ने विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. National Disaster Management Authority की ओर से जारी इन दिशा-निर्देशों में जिला प्रशासन की भूमिका तय की गई है.

Advertisement

2- मिशन वंदे भारत: बीते 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की हुई वतन वापसी

वंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लगातार भारतीयों की एयर इंडिया के विमान वापसी कराई जा रही है. पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों की वतन वापसी हुई है. वहीं मालदीव से 698 लोगों को वापस लेकर INS जलाश्व कुछ घंटों के बाद कोच्चि पहुंचने वाला है.

3- देश में करीब 63 हजार कोरोना मरीज, अब तक 2109 लोगों की गई जान

भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या अब 63 हजार के करीब पहुंच गई है, जबकि 2109 लोग कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. अच्छी बात ये है कि देश में अब तक 19358 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं.

Advertisement

4- दिल्ली: बवाना की फैक्ट्री में भीषण आग, 14 दमकल गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के बवाना में एक कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. बवाना दिल्ली का औद्योगिक एरिया है और यहां बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां हैं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक सुबह 7.55 मिनट पर उन्हें आग की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हैं.

5- मध्य प्रदेश: मजदूरों के साथ एक और हादसा, ट्रक पलटने से गई 5 की जान, 11 घायल

कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की मार सबसे ज्यादा मजदूरों पर पड़ी है. लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की घर वापसी और रास्ते में हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दिन बाद ही मजदूरों के साथ एक और हादसा सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement