देश कई हिस्सों में आरक्षण के खिलाफ भारत बंद का असर, पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ रेप केस खत्म करने की तैयारी में योगी सरकार, डेटा लीक केस में मार्क जकरबर्ग की अमेरिकी कांग्रेस के सामने पेशी और कॉमनवेल्थ गेम में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई.
1. आरक्षण के खिलाफ आज भारत बंद, आरा में आगजनी
SC/ST एक्ट में हुए बदलावों के विरोध में 2 अप्रैल को दलित संगठनों ने भारत बंद बुलाया था. अब इसके जवाब में सवर्णों ने आज भारत बंद बुलाया है. इस बंद को लेकर देश के सभी राज्यों की पुलिस हाईअलर्ट पर है, गृह मंत्रालय ने भी सभी राज्यों को सख्ती बरतने के लिए कहा है. कई राज्यों में भारत बंद के चलते धारा 144 लागू की गई है.
2. रेप आरोपी चिन्मयानंद के खिलाफ केस खत्म करने की तैयारी में UP सरकार
योगी सरकार पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले को खत्म करने की तैयारी में है. सहारनपुर प्रशासन ने 9 मार्च को न्यायिक जांच अधिकारी को इस संबंध में पत्र भेजा है. 2011 में चिन्मयानंद पर उनके आश्रम में रहने वाली लड़की के पिता ने रेप का आरोप लगाया था. यह लड़की कई वर्षों तक चिन्मयानंद के आश्रम में रही थी.
3. डेटा लीक: फेसबुक CEO जकरबर्ग ने मांगी माफी, आज अमेरिकी कांग्रेस में पेशी
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग डेटा लीक केस में अमेरिकी कांग्रेस के सामने आज पेश होने वाले हैं. कैपिटल हिल में पेश होने से पहले मार्क जकरबर्ग ने सिनेटरों से मुलाकात की. साथ ही डेटा लीक मामले में माफीनामा भी जारी किया.
4. टेप में कैद दाऊद का सीक्रेट, दुबई से ऐसे चलाता है अपनी सल्तनत
दाऊद इब्राहिम कराची के पॉश क्लिफ्टन इलाके में स्थित किलानुमा घर में बंद रहकर खुद को भले ही सुरक्षित महसूस करता हो और सार्वजनिक तौर पर कभी सामने नहीं आता हो, लेकिन पहली बार उसे विदेश में फैले अपने कारोबार के बारे में बात करते पकड़ा गया है.
5. CWG: हॉकी में दिखा पुरुषों का दम, मलेशिया को हरा पहुंचे अंतिम चार में
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मलेशिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारत ने गोल्ड कोस्ट हॉकी स्टेडियम में खेले गए एक अहम मुकाबले में मलेशिया को 2-1 से शिकस्त दी. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे और 44वें मिनट में गोल किए, जबकि मलेशिया के लिए फैजल सारी ने 16वें मिनट में एक मात्र गोल किया.
सुरभि गुप्ता