आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा. वहीं कर्नाटक में हालातों को देखते हुए बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन होगी. पढ़ें मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.
1. महामुकाबला आज, न्यूजीलैंड की इस तिकड़ी से बच गई टीम इंडिया तो फाइनल का टिकट पक्का
आईसीसी वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आज टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड की टीम से होगा. प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर काबिज टीम इंडिया इस समय बेहद मजबूत नजर आ रही है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता.
2. कर्नाटक में क्या होगा? विधायकों के इस्तीफे पर स्पीकर आज लेंगे फैसला
कर्नाटक की सत्ता का ‘नाटक’ अब महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली और गोवा तक फैल गया है. वहीं कर्नाटक में हालातों को देखते हुए बीजेपी राज्य में अपनी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कांग्रेस-जेडीएस भी हार मानने को तैयार नहीं हैं.
3. दिल्ली-लखनऊ 'तेजस' होगी देश की पहली प्राइवेट ट्रेन, निजीकरण का खुलेगा रास्ता
दिल्ली और लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट ट्रेन होगी. आईआरसीटीसी से कहा गया है कि वह इसके बारे में प्रस्ताव को 10 जुलाई तक अंतिम रूप दे दे.
4. राजीव गांधी के दौर का देश नहीं, जितना पैसा भेजते हैं, नीचे जाता हैः निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब ये देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जमाने का नहीं रहा है, जब जनता को अगर एक रुपया भेजा जाता था तो मात्र 16 पैसे जरूरतमंदों तक पहुंचते थे, अब जितना पैसा सरकार यहां से भेजती है पूरा वहां पहुंचता है.
5. अमेरिका में बाढ़, कई सड़कें डूबीं, व्हाइट हाउस के बेसमेंट में घुसा पानी
भारत के साथ ही अमेरिका में भी बाढ़ से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. वाशिंगटन में जबरदस्त बारिश हो रही है. इस कारण जगह-जगह जल जमा हो गया है. बाढ़ के बाद अमेरिकी पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.
aajtak.in