बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सट्टा लगाने की बात कबूली है. वहीं जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड हमले का दौर थम नहीं रहा है. श्रीनगर में शनिवार को सीआरपीएफ वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया गया. पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
1. IPL सट्टेबाजी पर पूछे गए ये 5 सवाल, जवाब देते ही फंस गए अरबाज खान
बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान ने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में सट्टा लगाने की बात कबूली है. साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल बुकी सोनू जालान के साथ बातचीत और लिंक को भी स्वीकारा है. ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच 3 घंटे से ज्यादा वक्त तक अरबाज खान से पूछताछ की.
2. जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर में CRPF की गाड़ी पर ग्रेनेड हमला, 3 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर में ग्रेनेड हमले का दौर थम नहीं रहा है. श्रीनगर में शनिवार को सीआरपीएफ वाहन पर ग्रेनेड से हमला किया गया. इसमें तीन जवान घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने सीआरपीएफ की 82 बटालियन को ग्रेनेड से निशाना बनाया, जिसमें तीन जवान और एक नागरिक घायल हो गए. घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.3. बोनी ने शेयर किया श्रीदेवी के आखिरी पलों का वीडियो, शादी को हुए 22 साल
श्रीदेवी और बोनी कपूर की शादी को 2 जून को 22 साल हो गए. हालांकि इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं. बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो मोहित मारवाह की शादी का है. वीडियो में श्रीदेवी हंसती- मुस्कुराती, डांस करती नजर आ रही हैं.
4. महाराष्ट्र के किसानों ने किया प्रदर्शन का ऐलान, PAK से चीनी का आयात रोकने की मांग
देशव्यापी विरोध प्रदर्शनों के बीच महाराष्ट्र के किसानों ने 5 जून को एक बार फिर सड़क पर उतरने का ऐलान किया है. आयातित चीनी, दूध और अरहर दाल का बहिष्कार करने की चेतावनी के साथ किसानों ने सरकार को आगाह किया है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे आंदोलन करेंगे.
5. बंगाल में कार्यकर्ताओं की हत्या पर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर बोला हमला
पश्चिम बंगाल में 4 दिन के भीतर दो बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. शाह ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पूरी तरह असफल रही है.
मोनिका गुप्ता