NEWSWRAP: पढ़ें बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे तो आ गए हैं, लेकिन अभी तक सरकार को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर में रमजान के दौरान आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा.

Advertisement
NEWSWRAP NEWSWRAP

केशवानंद धर दुबे / मोनिका गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे तो आ गए हैं, लेकिन अभी तक सरकार को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. वहीं जम्‍मू-कश्‍मीर में रमजान के दौरान आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा. पढ़ें बुधवार शाम की बड़ी खबरें....

1- कुमारस्वामी को CM बनाने राजभवन पहुंचे 113 विधायक, अब जाएंगे रिजॉर्ट

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे तो आ गए हैं, लेकिन अभी तक सरकार को लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है. कांग्रेस-जेडीएस लगातार बहुमत का दावा कर रही है, वहीं बीजेपी कह रही है कि वह सबसे पार्टी है. सभी की नज़रें अब राजभवन पर टिकी हैं.

Advertisement

2- रमजान के महीने में J-K में सेना का ऑपरेशन नहीं, केंद्र ने मानी महबूबा की बात

जम्‍मू-कश्‍मीर में रमजान के दौरान आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा. हालांकि, आतंकियों की ओर से हमला होने की सूरत में सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकेंगे. बता दें, केंद्र सरकार ने राज्‍य सरकार की मांग पर जम्‍मू-कश्‍मीर में सशर्त सीजफायर का आदेश जारी किया है.

3- येदियुरप्पा बोले- कल लूंगा शपथ, कर्नाटक में सरकार बनाने का ये है BJP का गणित

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से नई सरकार बनाने को लेकर पेच फंस गया है. इस चुनाव में 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी बीजेपी ने येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया है.

4- पटना में टाइम बम है गांधी सेतु, 15 साल में भी नहीं पूरी हुई मरम्मत

Advertisement

वाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिरने के बाद देशभर में बन रहे या पुराने पुलों को लेकर लोग चिंतित हैं. बिहार की राजधानी पटना के गांधी सेतु को लेकर भी लोग आशंकाओं से घिरे हैं. कभी एशिया में सबसे लंबा सड़क पुल होने का तमगा हासिल था पर आज उसे एक तरह का टाइम बम कहा जाता है. पुल की हालत ऐसी है कि यात्री भगवान का नाम लेकर गुजरते हैं और उस पार पहुंचने पर शुक्रिया अदा करते हैं.

5- कौन हैं राधि‍का जिनसे शादी को लेकर चर्चा में रहे हैं कुमारस्वामी?

कर्नाटक में  बीजेपी को सरकार बनाने से रोकने के लिए कांग्रेस ने जेडीएस नेता कुमारस्वामी को सीएम बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन दिया है. कुमारस्वामी, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं. राजनीति की वजह से चर्चाओं में आए कुमारस्वामी की अपनी निजी जिंदगी भी कम दिलचस्प नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement