News Wrap: विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, पढ़िए शाम की 5 बड़ी खबरें

कोहली ने वनडे करियर का 37वां शतक लगाया है. बतौर भारतीय कप्तान कोहली के करियर का ये 15वां शतक है. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग के नाम 22 वनडे शतक हैं.

Advertisement
विराट कोहली (फाइल फोटो- ट्विटर) विराट कोहली (फाइल फोटो- ट्विटर)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 321 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 322 रनों का टारगेट दिया. कप्तान कोहली ने वनडे करियर का 37वां शतक लगाते हुए 129 गेंदों की पारी में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 157 रन बनाए.

1. LIVE IND vs WI: 322 के लक्ष्य के जवाब में इंडीज का पहला विकेट गिरा

Advertisement

कोहली ने वनडे करियर का 37वां शतक लगाया है. बतौर भारतीय कप्तान कोहली के करियर का ये 15वां शतक है. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे शतक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग के नाम 22 वनडे शतक हैं.

2. नहीं बचेंगे #MeToo के गुनहगार, मोदी सरकार ने गठित किया मंत्रियों का समूह

#MeToo अभियान के तहत पिछले दिनों में यौन उत्पीड़न के कई मामले सामने आए हैं. इन्हीं मामलों पर कार्रवाई करने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स (GoM) का गठन किया है. इस समिति की अगुवाई गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

3. अस्थाना की बेटी की शादी में वेन्यू से लेकर कैटरिंग तक सब कुछ था 'कॉम्पलिमेंटरी'!

देश की प्रीमियर जांच एजेंसी सीबीआई में उठापटक के बीच स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के जांच से जुड़े दस्तावेज 'इंडिया टुडे' के हाथ लगे हैं. इन दस्तावेजों के मुताबिक अस्थाना ने अपनी बेटी की शाही शादी में वेन्यू से लेकर कैटरिंग तक सभी सुविधा मुफ्त में प्राप्त की थी. गौरतलब है कि सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की बेटी अपेक्षा की शादी वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस में 25 नवंबर 2016 को हुई थी.  

Advertisement

4. दिल्ली की वो काली रात, जब शतरंज की तरह बदलते रहे CBI के मोहरे

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में घमासान मचा हुआ है. भ्रष्टाचार का जिन्न बोतल से बाहर क्या निकला कि CBI के दो टॉप अफसर आमने-सामने आ गए. आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हुआ. अब तक इस मामले में खामोश बैठी मोदी सरकार को आखिरकार सख्त कदम उठाना पड़ा. मंगलवार की देर रात सीवीसी के आला अफसरों की एक बैठक बुलाई गई. जिसके खत्म होते ही विवादित अधिकारी आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर जाने का फरमान सुना दिया गया.

5. Amazon-Flipkart दिवाली सेल: ये हैं स्मार्टफोन पर बेस्ट ऑफर्स

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर फिर से ऑफर्स की बारिश हो रही है. दोनों ही कंपनियों की ओर से ये सेल का दूसरा राउंड है. एक तरफ जहां अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 24 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक चलेगी, तो वहीं दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट द्वारा आयोजित किया गया फेस्टिव धमाका डेज 24 अक्टूब से शुरू होकर 27 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement