Newswrap: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

हिंदुस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 40 हजार 262 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 1306 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 34 लाख 49 हजार 900 से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 2 लाख 44 हजार 225 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं.

Advertisement
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले (Courtesy- PTI) देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले (Courtesy- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. हालांकि केंद्र सरकार ने सोमवार से कुछ रियायतें देने का ऐलान किया है. इन रियायतों में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सोमवार से शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. पढ़िए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें......

Advertisement

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 40 हजार पार, कुल 1306 लोगों की मौत

देश में एक तरफ जहां लॉकडाउन के बीच छूट को लेकर माथापच्ची चल रही है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि कोरोना की चपेट में आकर 1306 लोगों की जान जा चुकी है. सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है. जहां संक्रमित लोगों की संख्या 12 हजार के पार पहुंच गई है, वहीं 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से जुड़ी खबरों और अपडेट्स के लिए इस पेज को रीफ्रेश करते रहें.

यूपी में कल सुबह 10 बजे से खुलेंगी शराब की दुकानें, जानें किस जोन का क्या है नियम

Advertisement

कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में लागू लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाया जा चुका है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से कुछ रियायतें भी दी गई हैं. इन रियायतों में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. वहीं अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सोमवार से शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की बिक्री को लेकर बड़ा फैसला किया है. सोमवार 4 मई से उत्तर प्रदेश में शराब की बिक्री की जा सकेगी. लॉकडाउन के दौरान ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की बिक्री पर छूट दी गई है. हालांकि हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन में शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी. वहीं होटल और रेस्टोरेंट के बार में फिलहाल शराब नहीं बेची जा सकेगी.

6 दिन से आतंकियों के पीछे पड़ी थी सेना, जानें- हंदवाड़ा एनकाउंटर की पूरी कहानी

जम्मू और कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और तीन जवान शहीद हो गए. एक ओर जहां देश कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा तो वहीं कश्मीर में सुरक्षा बल आतंकियों के मंसूबे को नाकाम करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. हालांकि इसमें 5 सुरक्षा कर्मी भी शहीद हो गए. सुरक्षाकर्मियों को इन आतंकियों का इनपुट 6 दिन पहले 28 अप्रैल को सबसे पहले मिला था. तभी से जवान उनके पीछे पड़े थे.

Advertisement

चीन की स्टडी में दावा- कोरोना मृत्यु दर काबू रखने में HCQ कारगर

कुछ पश्चिमी स्टडीज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (HCQ) को बेशक कोरोना वायरस के इलाज में बेअसर करार दिया जा चुका है, लेकिन चीन के एक ताजा शोध में कुछ और ही सामने आया है. इस शोध के मुताबिक इस एंटी-मलेरिया ड्रग की वजह से करोना वायरस के गंभीर मरीजों में मृत्यु दर कम करने में खासी भूमिका निभाई. अभी प्रकाशित नहीं हुई यह स्टडी वुहान के टोंगजी अस्पताल के 568 कोरोना मरीजों के क्लिनिकल विश्लेषण पर आधारित है. ये स्टडी एक फरवरी से 8 अप्रैल के बीच की गई. वुहान जैसा कि सब जानते हैं इस महामारी का शुरुआती एपिसेंटर रहा है. इस स्टडी की समकक्षों से समीक्षा (Peer Review) होना अभी बाकी है.

कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए फूल, विशाल ददलानी बोले- सेना बन गई सरकार की पीआर

स्वास्थ्यकर्मियों के हौसले को सलाम करने के लिए भारतीय सेना ने अस्पतालों पर पुष्पवर्षा का निर्णय किया था. रविवार सुबह देश के तमाम अस्पतालों में भारतीय वायुसेना ने पुष्णवर्षा की. अब बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी की भी इस पर प्रतिक्रिया आई है. विशाल ने एक तरीके से सरकार के प्रति अपना गुस्सा प्रकट किया है. विशाल ने ट्वीट किया, 'डॉक्टर्स के हौसले को सलाम करने के लिए फाइटर जेट ने उड़ान भरी. जबकि दूसरी तरफ पीपीई नहीं होने की बात कहने पर डॉक्टर्स को सस्पेंड किया जा रहा है. हमारी शानदार सेना पीआर का साधन हो गई है. दिहाड़ी-मजदूर घर जाने के लिए किराया दे रहा है जबकि हमारी सरकार समाधान के बजाय अन्य चीजों पर खर्च कर रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement