केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आज अपने कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करेगी. 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में सभी की नजरें इस बजट पर हैं. अरुण जेटली की अनुपस्थिति में वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाल रहे पीयूष गोयल आज बजट पेश करेंगे.
Interim Budget 2019: पीयूष गोयल देंगे चुनावी गिफ्ट? आज पेश होगा अंतरिम बजट
कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हो गए हैं. बजट पेश करने से पहले वह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. जिसके बाद वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास बजट की मंजूरी के लिए जाएंगे.
Budget 2019: राहुल के दांव का जवाब देंगे गोयल? क्या होगा न्यूनतम आय देने का ऐलान
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पेश होने वाले इस बजट में मोदी सरकार के लिए वोटरों को लुभाने की चुनौती भी है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था कि अगर उनकी सरकार आती है तो हर गरीब को न्यूनतम आय दी जाएगी.
Budget 2019: दूर होंगे किसानों के कष्ट? बजट से आस लगाए है अन्नदाता
केंद्र की मोदी सरकार शुक्रवार को अंतरिम बजट 2019 पेश करेगी. यह मौजूदा सरकार का आखिरी बजट है. मोदी सरकार किसानों की किस्मत बदलने का दावा करती है. माना जा रहा है कि चुनावी साल के चलते इस अंतरिम बजट में किसानों के लिए बहुत कुछ खास किए जाने की घोषणा हो सकती है. किसान भी बजट में किसी बड़े ऐलान की उम्मीद लगाए बैठे है.
Budget 2019: अबकी बार घटेगा टैक्स का भार? गोयल से लगी हैं ये बड़ी उम्मीदें
यह बजट सरकार के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि चुनाव से पहले कुछ लोकप्रिय घोषणाएं की जा सकती हैं. चुनावी साल होने के कारण देश की जनता भी पीयूष गोयल की ओर उम्मीदों से देख रही है. ऐसे में सरकार मीडिल क्लास के लोगों को बड़ी राहत दे सकती है. सरकार इनकम टैक्स में छूट की सीमा और बढ़ा सकती है.
Budget 2019: इन 3 अहम बातों पर है सरकार का फोकस, बजट में हो सकता है ऐलान
वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज सुबह 11 बजे संसद में वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगे. गोयल के लिए यह एक महत्वपूर्ण मौका साबित होगा, क्योंकि इस बजट से एक तरह मोदी सरकार के फिर से सत्ता में आने के लिए दिशा तय हो सकती है. चुनाव में अब सिर्फ 100 दिन बचे हैं, ऐसे में सरकार की पूरी कोशिश होगी कि बजट से जनता को एक संकेत दिया जाए.
aajtak.in