News Wrap: दिल्ली में कई जगह ईवीएम खराब, पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

कांग्रेस ने ईवीएम में खराबी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि जिन इलाकों में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है, वहां ईवीएम काम नहीं कर रही है. पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

Advertisement
5 बड़ी खबरें 5 बड़ी खबरें

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने ईवीएम में खराबी को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि जिन इलाकों में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या ज्यादा है, वहां ईवीएम काम नहीं कर रही है. पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1. दिल्ली में कई जगह ईवीएम खराब, कांग्रेस बोली- मुस्लिम इलाकों में ही गड़बड़ियां

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत दिल्ली की सभी सात सीटों पर आज मतदान हो रहा है. इस दौरान चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में कई ईवीएम में खराबी की खबर सामने आ रही है. कांग्रेस का दावा है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ईवीएम में गड़बड़ी हो रही है.

Advertisement

2. PM मोदी ने बताया- क्यों उठाया पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी-INS विराट का मामला

पीएम मोदी ने कहा है कि राजीव गांधी और आईएनएस विराट का मसला उन्हें खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिया है. उन्होंने कहा कि मोदी की छवि खान मार्केट या लुटियंस गैंग द्वारा बनाई गई नहीं जिसे कोई तार-तार कर पाए.

3. BJP ने एयरस्ट्राइक पर ट्वीट किया PM का बयान, फजीहत पर करना पड़ा डिलीट

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी आप तो गजब के एक्सपर्ट हैं, सर एक अनुरोध है कि अपने नाम से चौकीदारी हटा दीजिए और एयर चीफ मार्शल और प्रधान लगा लीजिए.

4. शोपियां में लश्कर के 2 आतंकी ढेर, पुलिस से आतंकी बना तारिक भी मारा गया

Advertisement

सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर यह प्रहार शोपियां के सतिपोरा में किया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सतिपोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद 34 राष्ट्रीय रायफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में घेराबंदी की. इसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग होने लगी.

5. विराट कोहली ने लिया वोटिंग में हिस्सा, गुरुग्राम में सवेरे पहुंचकर किया मतदान

आईपीएल सीजन 12 से आरसीबी के बाहर होने के बाद वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे विराट कोहली ने हरियाणा के गुरुग्राम में अपने वोट का इस्तेमाल किया. कोहली के साथ उनके भाई भी मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement