स्वागत के लिए हाथी पर बैठे थे नेताजी, समर्थकों के सामने गिर पड़े

यह हादसा उस वक्त हुआ, जब नवनिर्वाचित विधानसभा डिप्टी स्पीकर कृपानाथ अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस खुशी के मौके पर लोगों ने उनके स्वागत में जश्न का इंतजाम किया और कृपानाथ को हाथी पर बैठाया गया और इस दौरान ही वह हाथी से गिर गए.

Advertisement
असम के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक कृपानाथ मल्लाह (फोटो- ANI व फेसबुक) असम के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक कृपानाथ मल्लाह (फोटो- ANI व फेसबुक)

जावेद अख़्तर

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

असम विधानसभा के नवनिर्वाचित डिप्टी स्पीकर कृपानाथ मल्लाह उस वक्त एक हादसे का शिकार हो गए जब उनका स्वागत किया जा रहा था. हालांकि, गनीमत रही कि उन्हें इस हादसे में कोई चोट नहीं पहुंची.

घटना 6 अक्टूबर की है. करीमगंज जिले की रताबड़ी सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृपानाथ मल्लाह को हाल ही में विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनाया गया है. जिसके बाद रविवार को वह अपने विधानसभा क्षेत्र में लौटे थे. कृपानाथ के सम्मान में इलाके के लोग जमा हुए और हाथी पर बैठाकर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत सत्कार किया गया.

Advertisement

इसी दौरान समर्थकों की भीड़ के बीच हाथी पर बैठे कृपानाथ मल्लाह जब आगे बढ़ रहे थे तो हाथी चौंक गया. भीड़ का शोरगुल सुन हाथी इधर उधर हिलने लगा और बीजेपी विधायक कृपानाथ खुद को संभाल नहीं पाए.

महावत भी गिरा

कृपानाथ के साथ हाथी पर महावत (हाथी चलाने वाला) भी सवार था. लेकिन जब हाथी ने अपने तेवर बदले तो महावत भी उसे कंट्रोल नहीं कर पाया और कृपानाथ समेत वह सड़क किनारे गिर पड़ा. ये तस्वीर देख आसपास भगदड़ मच गई. जल्दी ही बीजेपी नेता के सहयोग उनके पास पहुंचे और उठाकर खड़ा किया.

हालांकि, गनीमत ये रही कि वह सड़क किनारे घास वाली सतह पर गिरे, जिसके चलते उन्हें कोई चोट नहीं पहुंची. लेकिन इस हादसे ने उनके जश्न को फीका जरूर कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement