New Year 2019 Party Destinations in Delhi: यहां करें जमकर सेलिब्रेट

New Year Party Celebration Destinations in Delhi ऐसी कुछ खास जगहें जहां आप न्यू ईयर 2019 को खासतौर से सेलिब्रेट कर सकते हैं. कई होटल और पब में शानदार पार्टी आयोजित की जा रही हैं.

Advertisement
फोटो- Facebook/Kitty Su फोटो- Facebook/Kitty Su

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

New Year 2019 Party Destinations in Delhi कई लोग घरों में ही नए साल का जश्न सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. वहीं बहुत सारे लोग नए साल की पार्टी को यादगार बनाना चाहते हैं और इसके लिए एक बेहतर वेन्यू की तलाश में रहते हैं. दिल्ली में रह रहे ऐसे लोगों के लिए हम बताने जा रहे हैं, कुछ खास जगहों के बारे में.  यहां कोई भी नए साल के जश्न को यादगार बना सकता है.

Advertisement

कहां कहां कर सकते हैं न्यू ईयर की पार्टीज-

1. Hard Rock Cafe, New Delhi- हार्ड रॉक, लाइव म्यूजिक और न्यू ईयर बैश आपको पसंद है तो इस जगह को चुना जा सकता है.  पैकेज 4499 रुपये से शुरू है.

2. Kitty Su, The Lalit- यहां न्यू ईयर ईव की पार्टी रात 9 बजे शुरू होगी और देर रात तक चलेगी. यहां जाने का खर्च Rs 5,999 से Rs. 8,999 तक होगा. किट्टी सू की पार्टी दिल्ली के साथ-साथ मुंबई में भी होती है.

3. Smaaash New Year’s Eve Party- स्मैश नोएडा में आप डांस कर सकते हैं, साथ ही साथ कई और एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकते हैं. रात 8 बजे पार्टी शुरू होगी जो 12.30 तक चलेगी. पैकेज 2499 रुपये से शुरू हैं.

4. Hilton Garden Inn, Saket- न सिर्फ म्यूजिक बल्कि तमाम सुविधाओं से लैस पार्टी के लिए आप इस जगह का चुनाव कर सकते हैं. पार्टी 8 बजे रात में शुरू होगी. यहां प्रति व्यक्ति 6 हजार रुपये का पैकेज शुरू है.

Advertisement

5. The Umrao, Samalkha- समलखा में स्थित खूबसूरत होटल भी नए साल पर शानदार पार्टी ऑर्गेनाइज कर रहा है. रात 8 बजे से 1 बजे तक यहां पार्टी चलेगी. पैकेज चार्जेज 4 हजार रुपये से शुरू हैं.

आपको बता दें कि nearbuy.com, bookmyshow.com सहित अन्य वेबसाइट और ऐप पर भी आप नए साल के वेन्यू तलाश करते हैं और ऑफर के साथ बुकिंग कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement