राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव और सांसद तारिक अनवर ने केंद्र सरकार से मांग की है कि हज पर जाने वाले लोगों पर लगाए जा रहे 18 फीसदी जीएसटी को खत्म किया जाए.
तारिक अनवर ने इस संबंध में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पत्र लिखा है. इसमें तारिक अनवर ने हाजियों पर लगाए जा रहे 18 फीसदी जीएसटी को खत्म करने की मांग की है.
सरकार को लिखे पत्र में अनवर ने कहा कि उन्हें बिहार हज समिति की ओर से हाजियों को होने वाली दिक्कतों को लेकर एक शिकायत मिली है. उसमें हाजियों पर जीएसटी खत्म करने की मांग भी की गई है.
तारिक अनवर ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री को लिखा, 'मेरी आपसे अपील है कि हाजियों को जीएसटी के अतिरिक्त भार से तुरंत मुक्त किया जाए. साथ ही मेरा सुझाव है कि सभी धार्मिक यात्राओं पर से जीएसटी को खत्म किया जाए.' हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव की चिट्ठी पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
वरुण शैलेश