NCP की मांग, हज यात्रा पर लगने वाले 18 फीसदी GST को किया जाए खत्म

तारिक अनवर ने हज यात्रियों पर लगाए जा रहे जीएसटी के मुद्दे को लेकर केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पत्र लिखा है. उन्होंने हाजियों पर से 18 फीसदी जीएसटी को खत्म करने की मांग की है

Advertisement
तारिक अनवर (फाइल फोटो) तारिक अनवर (फाइल फोटो)

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव और सांसद तारिक अनवर ने केंद्र सरकार से मांग की है कि हज पर जाने वाले लोगों पर लगाए जा रहे 18 फीसदी जीएसटी को खत्म किया जाए.

तारिक अनवर ने इस संबंध में केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को पत्र लिखा है. इसमें तारिक अनवर ने हाजियों पर लगाए जा रहे 18 फीसदी जीएसटी को खत्म करने की मांग की है.

Advertisement

सरकार को लिखे पत्र में अनवर ने कहा कि उन्हें बिहार हज समिति की ओर से हाजियों को होने वाली दिक्कतों को लेकर एक शिकायत मिली है. उसमें हाजियों पर जीएसटी खत्म करने की मांग भी की गई है.

तारिक अनवर ने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री को लिखा, 'मेरी आपसे अपील है कि हाजियों को जीएसटी के अतिरिक्त भार से तुरंत मुक्त किया जाए. साथ ही मेरा सुझाव है कि सभी धार्मिक यात्राओं पर से जीएसटी को खत्म किया जाए.' हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महासचिव की चिट्ठी पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement