सूचना प्रसारण मंत्री जावड़ेकर से मिले NBA सदस्य, अहम मुद्दों पर की चर्चा

न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन बोर्ड के सदस्यों ने शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. इस दौरान बोर्ड के सदस्यों ने न्यूज चैनल और इस उद्योग से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. 

Advertisement
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और एनबीए के सदस्य सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और एनबीए के सदस्य

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:09 AM IST

न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) बोर्ड के सदस्यों ने शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की. इस दौरान बोर्ड के सदस्यों ने न्यूज चैनल और इस उद्योग से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.  

बोर्ड के अध्यक्ष और इंडिया टीवी के रजत शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री से मुलाकात की. इस प्रतिनिधिमंडल में इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन और ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी, न्यूज 24 की अनुराधा प्रसाद, टीवी 18 के राहुल जोशी, एबीपी न्यूज के अविनाश पांडे, एनडीटीवी की सोनिया सिंह और एनबीए की महासचिव एनी जोसेफ शामिल रहे.

Advertisement

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की एनबीए बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक बहुत ही सकारात्मक रही. बैठक में न्यूज ब्रॉडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथॉरिटी (एनबीएसए) के महत्व, पारदर्शी रेटिंग सिस्टम और प्रसारण के क्षेत्र में नई प्रौद्योगिकी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई. एनबीए ने प्रकाश जावड़ेकर के विचारों और उनकी प्रतिक्रिया की सराहना की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement